IPL-2025 में सनसनी फैलाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. वैभव की शानदार टाइमिंग से ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर स्टीव वॉ हैरान हैं. वॉन ने इस उदीयमान बल्लेबाज को ‘सुपरनोवा’ बनने से बचते हुए नियंत्रण पर फोकस करने की सलाह दी है. वॉ नियमित रूप से आईपीएल नहीं देखते हैं, लेकिन उन्होंने सूर्यवंशी को शानदार खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उसे अपने पैर जमीन पर रखने होंगे.
राजस्थान रॉयल्स( RR) के लिए खेलने वाले सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जमाया जो टूर्नामेंट में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है. वॉ ने जियो स्टार के कार्यक्रम में कहा, ‘14 साल की उम्र में उस पर कोई दबाव नहीं है. वह पूरी आजादी के साथ खेल रहा है, जिसे देखकर अच्छा लगा. मुझे लगता है कि उसके सामने चुनौती नियंत्रण बनाए रखने की होगी.’
50 in 17 balls! 😳
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 28, 2025
100 in 35 balls! 🤯
The Fastest century by an Indian, the second fastest in IPL & the youngest centurion in T20 cricket! 🩷
VAIBHAV SURYAVANSHI - the YOAT! (Youngest of all time) 🙌
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/GeTHelSNLF #IPLonJioStar 👉 #RRvGT |… pic.twitter.com/8yYO7O9AZz
वॉ का मानना है कि एक करोड़ से अधिक का आईपीएल करार पा चुके सूर्यवंशी 16 साल के होने से पहले करोड़पति होंगे और उन पर अपेक्षाओं का काफी दबाव होगा. उन्होंने कहा ,‘क्या वह इसी उत्साह से खेल सकेगा, इसी आजादी से बल्लेबाजी करेगा? यह एक चुनौती होगी.’
उन्होंने कहा,‘उसके पास कौशल है और वह मानसिक रूप से मजबूत है. आप चाहते हैं कि उसके जैसा बल्लेबाज कामयाब हो. क्रिकेट के लिए यह शानदार कहानी है. मैं आईपीएल ज्यादा नहीं देखता, लेकिन इस तरह का कोई खिलाड़ी आता है तो देखने का मन करता है.’
Left home for IPL as Vaibhav, welcomed back as 𝑩𝒐𝒔𝒔 𝒃𝒂𝒃𝒚 𝑽𝒂𝒊𝒃𝒉𝒂𝒗! 💗🎂 pic.twitter.com/AkQkeL8Ske
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 23, 2025
भारत में हर नए बल्लेबाजी स्टार की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती है, लेकिन वॉ ने कहा कि सूर्यवंशी या किसी की भी तुलना उनसे नहीं होनी चाहिए क्योंकि तेंदुलकर जैसी प्रतिभा बार-बार नहीं आती.
पर्थ में 1991-92 में 18 साल के सचिन की 114 रनों की पारी आज भी याद की जाती है. वॉ ने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि सचिन तेंदुलकर से किसी की भी तुलना हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया में आकर पर्थ में शतक जड़ना जो दुनिया की सबसे कठिन पिचों में से है और जहां अधिकांश खिलाड़ी जूझते नजर आते हैं.’
उन्होंने कहा,‘पर्थ में इतनी कम उम्र में शतक लगाना हैरानी भरा था. सचिन तेंदुलकर जैसा दूसरा आसानी से नहीं मिल सकता. लेकिन मैने एक 14 साल के लड़के के आईपीएल में शतक लगाने की कल्पना भी नहीं की थी.’