scorecardresearch
 

वैभव सूर्यवंशी अब वर्ल्ड कप में मचाएंगे तहलका, छठी बार भारत के पास चैम्पियन बनने का मौका

भारतीय अंडर-19 टीम USA के खिलाफ मुकाबले से अंडर-19 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. भारत पांच बार का चैम्पियन है और इस बार रिकॉर्ड छठा खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर उतरेगा. टीम युवा प्रतिभाओं से भरी हुई है और ग्रुप-B में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और USA के साथ मुकाबला करेगी.

Advertisement
X
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज गुरुवार से हो रहा है. (Photo: ITG)
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज गुरुवार से हो रहा है. (Photo: ITG)

5 बार की चैम्पियन भारतीय अंडर-19 टीम गुरुवार से शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत USA के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड छठा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा और कागजों पर यह मुकाबला उसके लिए आसान माना जा रहा है.

अब तक खेले गए 16 अंडर-19 वर्ल्ड कप में से पांच बार ट्रॉफी जीतकर भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1988 में हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया पहली बार चैम्पियन टीम बनी थी.

वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर

अंडर-19 वर्ल्ड कप ने क्रिकेट जगत को कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे सितारों ने इसी मंच से अपनी पहचान बनाई थी. इस बार सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों से तहलका मचा रखा है.

यह भी पढ़ें: ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए अंपायर और मैच रेफरी, ये है लिस्ट

भारत के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने भी 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं. उस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था, हालांकि बाद के वर्षों में पृथ्वी शॉ का करियर उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाया.

Advertisement

कैसा रहा था पिछला वर्ल्ड कप

भारत पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. इससे पहले भारत 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में चैम्पियन बन चुका है. इस बार टीम की नजरें छठी ट्रॉफी पर टिकी हैं.

संतुलित नजर आ रही है भारतीय टीम

टीम की अगुवाई युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे, उपकप्तान विहान मल्होत्रा और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ आरोन जॉर्ज करेंगे. एशिया कप अंडर-19 में आरोन जॉर्ज ने 228 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे, हालांकि फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को चौंका दिया था.

कप्तान आयुष म्हात्रे का हालिया फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय रहा है, लेकिन टीम में अभिज्ञान कुंडू जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ भी मौजूद हैं. महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी दुनिया के सबसे चर्चित युवा खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं. उन्होंने IPL 2025 सीजन में 35 गेंदों में शतक लगाकर सभी का ध्यान खींचा था.

यह भी पढ़ें: 27 छक्के, 21 चौके और कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त... U19 वर्ल्ड कप से पहले थम नहीं रहे वैभव सूर्यवंशी


तेज गेंदबाज़ी में दीपेश देवेंद्रन टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं. उनकी अलग-अलग एक्शन से बल्लेबाज़ों को परेशानी हो सकती है. अंबरीश अच्छी गति से गेंदबाज़ी करने के साथ-साथ उपयोगी बल्लेबाज़ भी हैं. किशन सिंह और हेनिल पटेल अन्य तेज गेंदबाज़ हैं.

Advertisement

कैसा है अमेरिका का हाल

USA टीम की कप्तानी बड़े शॉट खेलने वाले उत्कर्ष श्रीवास्तव कर रहे हैं, लेकिन मजबूत भारतीय टीम के सामने USA के लिए यह मुकाबला कठिन माना जा रहा है. भारत को ग्रुप-B में न्यूजीलैंड, USA और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. USA के खिलाफ मैच के बाद भारत 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेलेगा.

16 टीमों वाला यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है. इस बार तंजानिया और जापान जैसी नई टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. तंजानिया पहली बार किसी ICC ग्लोबल टूर्नामेंट में खेल रहा है, जबकि जापान दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में उतरेगा.

भारत (India U-19): आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर एस  अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद एनान, आरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी

USA (USA U-19): उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झांब, शिव शानी, नितीश सुदिनी, अद्वैत कृष्णा, साहिर भाटिया, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सब्रिश प्रसाद, आदित कप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, ऋत्विक अप्पिडी, रेयान ताज, ऋषभ शिम्पी

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement