IND U19 vs SA U19: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच U19 टीम के बीच तीसरा यूथ वनडे बुधवार (7 जनवरी) को बेनोनी में हुआ. जहां साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी चुनी.
इस मुकाबले में पहले आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पारियां खेलीं. वैभव ने शतक जड़ते ही अल्लू अर्जुन के पुष्पा के सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाया. वहीं आरोन ने भी शतक जड़ा. नतीजतन भारत ने 50 ओवर्स में 393/7 का स्कोर बनाया. जवाब में खेलने उतरी साउथ अफ्रीका U19 टीम 35 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत ने 233 रनों से जीत दर्ज की. अफ्रीकी टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा.
🚨 HUNDRED FOR VAIBHAV SURYAVANSHI 🚨
— Sports Culture (@SportsCulture24) January 7, 2026
- Smashed 100* runs off 63balls vs SA U19.
- With 8 sixes and 6 fours. pic.twitter.com/al1eebWiVu
वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में 63 गेंदों में 8 छक्के और 6 चौकों के साथ 63 गेंदों में यह शतक जड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने की. दोनों ने पारी की नींव रखने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई.
खास तौर पर वैभव ने साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के खिलाफ बिल्कुल बेसिक्स पर टिके रहने की कोशिश की और खुद पर अंकुश बनाए रखा. वैभव ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे. हालांकि शतक जड़ने के कुछ देर बाद ही वैभव आउट हो गए. वैभव ने 74 गेंदों पर 127 रन बनाए. उनकी पारी में कुल 9 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. वैभव ने 171.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
Everyone tuned in for that 🇮🇳💯 pic.twitter.com/Eqi4KUWkaW
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 7, 2026
वहीं 19 साल के आरोन ने 106 गेंदों में 118 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, इसमें 16 चौके शामिल रहे. उनको जेसन रोउल्स ने आउट किया.
अफ्रीकी टीम की ओर से पॉल जेम्स ने सबसे ज्यादा 41 रन (49 गेंद) बनाए और टीम को संभालने की कोशिश की. डैनियल बोसमैन ने 40 रन (60 गेंद) की अहम पारी खेली. कॉर्न बोटा ने नाबाद 36 रन (39 गेंद) बनाए. भारत की ओर से किशन कुमार सिंह सबसे सफल रहे, उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए
मुकाबले का वीडियो
भारत U19 (प्लेइंग XI):आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, किशन सिंह
साउथ अफ्रीका U19 (प्लेइंग XI): जोरिच वैन शाल्कविक, अदनान लगाडिएन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन रोउल्स, पॉल जेम्स, लेथाबो फहलामोहलाका (विकेटकीपर), कॉर्न बोथा, डैनियल बोसमैन, जेजे बैसन, माइकल क्रुइस्कैम्प, न्तांडो सोनी