scorecardresearch
 

8 छक्के, 6 चौके और तूफानी शतक... वैभव सूर्यवंशी ने निकाल दिया साउथ अफ्रीका का जुलूस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच U19 मुकाबला बुधवार (7 जनवरी) को खेला जा रहा है टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला एक बार फ‍िर चला और उन्होंने महज 63 गेंदों पर शतक जड़ दिया.

Advertisement
X
वैभव सूर्यवंशी ने बतौर कप्तान बनाया खास रिकॉर्ड. (File Photo:X/BCCI)
वैभव सूर्यवंशी ने बतौर कप्तान बनाया खास रिकॉर्ड. (File Photo:X/BCCI)

IND U19 vs SA U19: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच U19 टीम के बीच तीसरा यूथ वनडे बुधवार (7 जनवरी) को बेनोनी में हुआ. जहां साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी चुनी. 

इस मुकाबले में पहले आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पार‍ियां खेलीं. वैभव ने शतक जड़ते ही अल्लू अर्जुन के पुष्पा के स‍िग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाया. वहीं आरोन ने भी शतक जड़ा. नतीजतन भारत ने 50 ओवर्स में 393/7 का स्कोर बनायाजवाब में खेलने उतरी साउथ अफ्रीका U19 टीम 35 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत ने 233 रनों से जीत दर्ज की. अफ्रीकी टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा.

वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में 63 गेंदों में 8 छक्के और 6 चौकों के साथ 63 गेंदों में यह शतक जड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने की. दोनों ने पारी की नींव रखने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई.

Advertisement

खास तौर पर वैभव ने साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के खिलाफ बिल्कुल बेसिक्स पर टिके रहने की कोशिश की और खुद पर अंकुश बनाए रखा. वैभव ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे. हालांकि शतक जड़ने के कुछ देर बाद ही वैभव आउट हो गए. वैभव ने 74 गेंदों पर 127 रन बनाए. उनकी पारी में कुल 9 चौके और 10 छक्के शाम‍िल रहे. वैभव ने 171.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

वहीं 19 साल के आरोन ने 106 गेंदों में 118 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, इसमें 16 चौके शाम‍िल रहे. उनको जेसन रोउल्स ने आउट किया. 

अफ्रीकी टीम की ओर से पॉल जेम्स ने सबसे ज्यादा 41 रन (49 गेंद) बनाए और टीम को संभालने की कोशिश की. डैनियल बोसमैन ने 40 रन (60 गेंद) की अहम पारी खेली. कॉर्न बोटा ने नाबाद 36 रन (39 गेंद) बनाए. भारत की ओर से किशन कुमार सिंह सबसे सफल रहे, उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए

मुकाबले का वीड‍ियो

भारत U19 (प्लेइंग XI):आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, किशन सिंह

Advertisement

साउथ अफ्रीका U19 (प्लेइंग XI): जोरिच वैन शाल्कविक, अदनान लगाडिएन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन रोउल्स, पॉल जेम्स, लेथाबो फहलामोहलाका (विकेटकीपर), कॉर्न बोथा, डैनियल बोसमैन, जेजे बैसन, माइकल क्रुइस्कैम्प, न्तांडो सोनी

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement