USA beat Pakistan in T20 World Cup: यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले को लेकर यह माना जा रहा था कि बाबर आजम एंड कंपनी इसे आसानी से जीत लेगी, लेकिन हुआ इसके एकदम उलट. अमेरिका ने पाकिस्तान को पटक दिया. अमेरिका ने सुपर ओवर में धमाकेदार जीत दर्ज की और पाकिस्तान का बैंड बजा दिया.
दोनों टीमों के बीच 6 जून को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम (Grand Prairie Stadium, Dallas ) में हुआ मुकाबला बराबरी पर छूटा. इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया. जहां अमेरिका की नई नवेली टीम ने पाकिस्तान टीम को हराकर उनके होश उड़ा दिए.
पाकिस्तान ने डलास में खेले गए इस मुकाबले में 20 ओवरों में सात विकेट पर 159 रन बनाए, वहीं जवाब में USA ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मैच टाई करा दिया. इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां USA ने एक विकेट के नुकसान पर 18 रन बनाए और पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना सका.
बहरहाल, इस मैच में पाकिस्तान की हार के 5 बड़े कारण रहे, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. खुद बाबर भी इस हार पर भड़के हुए नजर आए.
आजम ने कहा कि उनकी टीम अमेरिका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में बल्ले और गेंद दोनों से उन्नीस साबित हुई. बाबर ने ये भी कहा कि उनकी टीम के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, इसलिए इस स्कोर का बचाव करना चाहिए था. बाबर ने माना कि उनकी टीम की गेंदबाजी को देखते हुए यह स्कोर बेहतर था.
1: पाकिस्तान का अमेरिका को कमतर आंकना
इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के हार की सबसे बड़ी वजह रही कि उसने अमेरिका की नई नवेली टीम को नौसखिया समझ लिया. इस वजह से शुरू से ही पाकिस्तान टीम को लगा कि वह आराम से अमेरिका को चित कर लेंगे, लेकिन हुआ इसका ठीक उलट. पाकिस्तान टीम शुरू से ही इस मैच में बैकफुट पर दिखी. उनके लगातार विकेट गिरे, फिर जब पाकिस्तानी टीम की ओर गेंदबाजी हुई तो उनके बॉलर्स विकेट लेने के लिए जूझते हुए दिखे. वहीं पाकिस्तान ने मैच में खूब मिसफील्ड की.
2: मोहम्मद आमिर को ओवर दिया जाना...
बाबर आजम से एक बार पूछा गया था कि अगर नसीम शाह और जसप्रीत बुमराह में से किससे सुपरओवर करवाएंगे. इस पर बाबर ने कहा था कि वह इसे नसीम शाह को देंगे. कल (6 जून) को जब सुपर ओवर देने की बारी आई तो उन्होंने नसीम शाह के होते हुए भी मोहम्मद आमिर को सुपरओवर की कमान दे दी. लेकिन मोहम्मद आमिर से सुपर ओवर करवाना पाकिस्तान पर भारी पड़ गया. उन्होंने अपने सुपर ओवर में कुल 7 वाइड के रन लुटवाए, इस तरह उन्होंने 18 रन दिए.
3: पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना
अमेरिका की टीम ने इस मुकाबले में पहले टॉस जीता और पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतार दिया. एक समय पाकिस्तान के 3 विकेट महज 26 रन पर ही गिर गए थे. मोहम्मद रिजवान (9), उस्मान खान (3), फखर जमां (11) रन बनाकर चलते बने. ये तो बाबर और शादाब रहे जिनकी वजह से पड़ोसी देश की इज्जत बच सकी. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम (44), शादाब खान (40) सबसे सफल बल्लेबाज रहे. वहीं अंत में शाहीन शाह आफरीदी (23 नॉट आउट) और इफ्तिखार अहमद (18) ने भी अपने हाथ खोले, जिस कारण पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर बना पाया.
4: अमेरिका की टीम के विकेट लेने में बेहाल दिखी अमेरिकी टीम
इस मैच के दौरान पाकिस्तान की हार की एक बड़ी वजह यह भी रही कि पहले तो उन्होंने 159 का स्कोर बनाया, जो एक तरह से टी20 के लिहाज से कम था. इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने जब गेंदबाजी शुरू की तो अमेरिका के विकेट ही नहीं ले पाए. पाकिस्तान की टीम ने स्टीवन टेलर को 12 रनों पर आउट कर पहला झटका दिया, तब अमेरिका की टीम 36 रन ही जोड़ पाई थी. ऐसा लगा कि पाकिस्तानी टीम अमेरिका को चित कर देगी, लेकिन फिर अगला विकेट लेने में पाकिस्तानी टीम के हाथ और पैर फूल गए.
अगला विकेट एंड्रियस गौस (35) के रूप में गिरा, जो 104 रनों के अमेरिका के स्कोर पर आउट हुए, फिर इस स्कोर में 7 रन और जोड़कर अमेरिका टीम 111 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. इस स्कोर पर अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल (50) आउट हुए. लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी टीम कोई विकेट नहीं ले सकी.
हारिस रऊफ के आखिरी ओवर में अमेरिका को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. जहां नीतीश ने मैच की बॉल पर चौका जड़ा मैच को सुपर ओवर में ले गए. वहीं आरोन जोन्स (36), नीतीश कुमार (14) दोनों ही नाबाद रहे.
5: बाबर-रिजवान का सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए ना आना
पाकिस्तान की ओर से सुपर ओवर में ओपनिंग इफ्तिखार अहमद और फखर जमां ने की. लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठा कि पाकिस्तानी टीम के पास मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के रूप में दो तेज तर्रार बल्लेबाज थे, तो फखर और इफ्तिखार को क्यों ओपनिंग के लिए भेजा गया. इसमें इफ्तिखार तो पूरा ओवर ही नहीं खेल सके और आउट हो गए.
इससे पहले सुपर ओवर में पहले अमेरिका की टीम ने बल्लेबाजी की, पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर को सुपर ओवर किया. अमेरिका की ओर से आरोन जोन्स और हरमीत सिंह ओपनिंग करने आए. वहीं अमेरिका की ओर सुपर ओवर में गेंदबाजी सौरभ नेत्रवलकर ने की. सुपर ओवर में दोनों ही टीमों के पास दो-दो विकेट रहते हैं.