भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप में शानदार जीत दर्ज कर ली है. फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा. भारत ने 217 रनों का टारगेट 67 रन रहते हासिल कर लिया. भारतीय धुरंधरों ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 47.2 ओवर में ही ढेर कर दिया था. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने तीन-तीन खिताब जीते हैं और भारत के पास रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीतने का मौका था. भारतीय टीम ने बेबाक पारी खेलकर इस खिताब को हासिल कर लिया है.
वर्ल्ड कप फाइनल में तेज गेंदबाजों से भारत का पलड़ा भारी: पृथ्वी शॉ
कोच राहुल द्रविड़ की भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम के वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन से पूरे भारत में खुशी का माहौल है. पूरे भारत में लोग भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे थे. क्रिकेटरों के परिजन भी तरह-तरह से जीत की दुआएं मांग रहे थे.
जैसे ही भारत की जीत हुई, वैसे ही सब मिठाई बांटते और खुशी से झूमते दिखे. लोग ढोल पर भांगड़ा करते दिखे. एक-दूसरे को मिठाईयां खिला कर बधाई दी. आइए देखते हैं क्रिकेटरों के परिवार वालों का क्या कहना है....
शिवम मावी
शिवम मावी नोएडा से हैं. वर्ल्ड कप में उनके अच्छे प्रदर्शन और शानदार जीत से उनके घर पर खुशी का माहौल हैं. फाइनल में जीत के लिए शिवम मावी के परिजन ने हवन किया था और जीत की दुआएं मांग रहे थे.
शुभमान गिल
वर्ल्ड कप में शुभमान गिल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. उनके परिजनों उनके प्रदर्शन को देखकर, उनमें काफी उत्साह दिखा. गिल के परिजनों को भारतीय टीम से सेमीफाइल वाला प्रदर्शन दोहराने पर वह भी अत्यधिक उत्साहित दिखे.
ईशान पोरेल
हुबली में ईशान पोरेल के परिजन तो टीवी से ही चिपके हुए थे, मानो वे, भारतीय टीम की शानदार जीत का एक भी पल को नहीं खोना चाहते थे. टीवी के सामने बैठे पोरेल के परिवार वाले टीम की जीत की दुआएं मांग रहे थे.
भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार: सौरव गांगुली
हिमांशु राना
सोनीपत में हिमांशु राना के परिजनों को भी वर्ल्डकप जीतने का भरोसा है. माता-पिता ने हिमांशु के बारे में बताते हुए कहा कि हिमांशु ने बचपन से सिर्फ क्रिकेट खेला है. खेल के साथ साथ हिमांशु का पढ़ाई में भी शानदार परफॉर्मेंस की है.
अनुकूल रॉय
अनुकूल रॉय के घर समस्तीपुर में उनके घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. उनके पिता ने कहा कि अनुकूल का प्रदर्शन पहले से ही अच्छा था. हमें उम्मीद थी कि ये आज भी अच्छा खेलेगा. पूरी टीम ने अच्छा प्रर्दशन किया है. हम बहुत खुश हैं.