2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बुधवार से शुरू हो रहे क्वार्टर फाइनल दौर के टीवी प्रसारण के दौरान आपको एक नया प्रयोग देखने को मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सिडनी में मैच के दौरान टीवी अंपायर और फील्ड अंपायर के बीच बातचीत भी प्रसारित की जाएगी. आईसीसी ने मंगलवार को ही नॉकआउट दौर से इस फैसले की पुष्टि की है.
वर्ल्ड कप का पहला क्वार्टर फाइनल बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच होना है. आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार मैदानी अंपायरों और तीसरे अंपायर के बीच बातचीत मेजबान प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स को मुहैया कराई जाएगी.
आईसीसी ने इसका ट्रायल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पिछले साल नवंबर में हुई वनडे सीरीज के दौरान किया था.
इस फैसले के बाद अब 2015 वर्ल्ड कप के आखिरी सात मैचों में इसका प्रयोग किया जाएगा. इसके तहत अंपायरों की बातचीत अंपायर रेफरल, सलाह मशविरे और डीआरएस खिलाड़ियों के रिव्यू को लेकर प्रसारित की जा सकेगी.
इस वर्ल्ड कप के दौरान कुछ विवादास्पद अंपायरिंग फैसले हुए हैं. इस दौरान आयरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स का बाउंड्री पर लपका गया कैच हो या बांग्लादेश के खिलाफ क्रिस जॉर्डन के रन आउट का फैसला या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जेम्स एंडरसन के रन आउट का मामला, इन सभी में अंपायरिंग फैसले की आलोचना की गई है. आईसीसी के इस कदम को पारदर्शिता लाने के प्रयास के तहत देखा जा रहा है.