scorecardresearch
 

SAvsSL: कौन जीतेगा पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला क्वार्टर फाइनल टारगेट चेज़ करने में माहिर श्रीलंका और चोकर्स दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इनमें से कौन सी टीम यह मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचेगी?

Advertisement
X
ए बी डी'विलियर्स और कुमार संगकारा के बीच मुकाबला
ए बी डी'विलियर्स और कुमार संगकारा के बीच मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 18 मार्च यानी बुधवार को सिडनी में 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा. एक टीम टारगेट चेज़ करने में माहिर है तो दूसरी ‘चोकर्स’ के नाम से जानी जाती है. दबाव में बिखरने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में ‘चोकर्स’ का कलंक मिटाने के इरादे से उतरेगी. वहीं श्रीलंकाई टीम अपने दिग्गज बल्लेबाजों कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने को उनके अंतिम क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचाने के फौलादी इरादों के साथ उतरेगी.

टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन कर रही हैं और कौन सी टीम यह मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचेगी? चलिए दोनों टीमों के आंकड़ों के जरिए आंकलन करते हैं.

1. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अब तक 59 वनडे मुकाबले हो चुके हैं. इनमें से 28 मैच दक्षिण अफ्रीका जबकि श्रीलंका ने 29 मुकाबले जीते हैं. एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई रहा है और अन्य मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.

2. वर्ल्ड कप में अब तक इन दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले हुए हैं. इनमें से दो अफ्रीका ने और एक श्रीलंका ने जीता है जबकि एक टाई रहा. 3. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर यह इन दोनों के बीच पहला मुकाबला है. लेकिन इस टूर्नामेंट के लीग राउंड के दौरान दोनों टीमों ने इस मैदान पर एक-एक मैच खेले हैं. अफ्रीकी टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत मिली तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

4. वनडे में दक्षिण अफ्रीका की रैंकिंग तीन तो श्रीलंकाई टीम चौथे पायदान पर है.

5. इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने खेले गए 6 मैच में से चार जीते हैं जबकि दो एशियाई टीमें भारत और पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. अब मुकाबला तीसरी एशियाई टीम श्रीलंका से है जिसके इस टूर्नामेंट में अफ्रीका के समान ही जीत-हार के रिकॉर्ड हैं.

6. दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में दो बार 400 से अधिक रन (वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ) बनाने वाली टीम है लेकिन दोनों एशियाई देशों के खिलाफ उसके बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे.

7. श्रीलंकाई टीम ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. दक्षिण अफ्रीका की ही तरह वो अपने ग्रुप की दो बड़ी टीमों (न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) से हार गई लेकिन कंगारुओं (376 रन) के खिलाफ उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए 312 रन बना लिए थे. खास बात यह कि मुकाबला इसी मैदान पर था. 8. दक्षिण अफ्रीका के मुख्य बल्लेबाज खुद कप्तान ए बी डी'विलियर्स हैं जो टूर्नामेंट में 83.40 की औसत से खेल रहे हैं. एक शतक और दो अर्धशतकीय पारी समेत उन्होंने कुल 417 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट के दौरान इसी मैदान पर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी जो इस मैदान पर खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी है.

Advertisement

9. श्रीलंका की बैटिंग टूर्नामेंट में कुमार संगकारा की वजह से बेहद चर्चा में है. संगकारा इस टूर्नामेंट के सबसे अधिक (496 रन) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम लगातार चार शतकों का रिकॉर्ड भी है. वो अभी 124 की औसत से खेल रहे हैं. इतना ही नहीं वो विकेटकीपर के रूप में भी इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक तीन स्टंप्स कर चुके हैं. इसके अलावा वो पांच कैच भी लपक चुके हैं. कुल मिलाकर वो टूर्नामेंट में श्रीलंका के ट्रंप कार्ड हैं.

10. डी'विलियर्स के अलावा टीम में ऐसे पांच बल्लेबाज और हैं जो 50 से अधिक की औसत से इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. हाशिम अमला (51.17 की औसत से 307 रन), फाफ डु प्लेसिस (55.40 की औसत से 277 रन), डेविड मिलर (68.75 की औसत से 275 रन), रिली रोसोयू (57 की औसत से 171 रन) और जेपी डुमिनी (52 की औसत से 156 रन). इतना ही नहीं, इस टीम की ओर से पांच बल्लेबाज शतक भी जड़ चुके हैं.

11. उधर श्रीलंकाई टीम में संगकारा के अलावा तीन और शतकवीर हैं. दिलशान 79 की औसत से 395 रन बना चुके हैं और वो फिलहाल सर्वाधिक रन के मामले में इस टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर चल रहे हैं. लाहिरु थिरमने भी 52 की औसत के साथ 261 रन बना चुके हैं. उनका शतक इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से जीत में बहुत अहम रहा. इसके अलावा महेला जयवर्धने ने भी एक शतक लगाया है. अनुभवी जयवर्धने क्वार्टर फाइनल में बहुत उपयोगी हो सकते हैं.

Advertisement

12. टूर्नामेंट में 13 विकेट लेकर मोर्ने मोर्केल इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं. तो इमरान ताहिर (11 विकेट), डेल स्टेन (9 विकेट) और काइल एबोट (8 विकेट) भी बहुत पीछे नहीं हैं.

13. श्रीलंकाई गेंदाबाजों ने टूर्नामेंट में अब तक कोई खास छाप नहीं छोड़ा है. प्रमुख गेंदबाजों में लसिथ मलिंगा (11 विकेट), सुरंगा लकमल (7 विकेट) , तिसारा परेरा (6 विकेट) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (6 विकेट) हैं. लेकिन कुल मिलाकर अब तक इनका प्रदर्शन औसत ही रहा है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
दक्षिण अफ्रीका
एबी डी'विलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, काइल एबोट, फरहान बेहार्डियेन, किंटोन डिकाक, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, वेन परनेल, आरोन फागिंसो, वेर्नोन फिलैंडर, रिली रोसोयू, डेल स्टेन.

श्रीलंका
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, लाहिरु तिरिमन्ने, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, नुवान कुलशेखरा, सचित्रा सेनानायके, दुष्मंता चामीरा, उपुल थरंगा, सीकुगे प्रसन्ना, रंगाना हेराथ.

Advertisement
Advertisement