scorecardresearch
 

PSL: विकेट के जश्न में भाग रहा था बॉलर, अंपायर अलीम डार ने मजेदार अंदाज में रोका, VIDEO

PSL में मुल्तान सुल्तांस टीम के बॉलर शाहनवाज दहानी विकेट का जश्न मनाते हुए भाग रहे थे, तभी अंपायर अलीम डार उन्हें मजेदार अंदाज में रोकने की कोशिश करने लगे...

Advertisement
X
Aleem Dar in PSL (Twitter)
Aleem Dar in PSL (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान सुपर लीग का मजेदार वीडियो
  • जश्न में भाग रहे बॉलर को अंपायर ने रोका

इन दिनों खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कई मजेदार वाकये देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार (18 फरवरी) को हुए एक मैच में देखने को मिला. इसमें मुल्तान सुल्तांस टीम के बॉलर शाहनवाज दहानी विकेट का जश्न मनाते हुए भाग रहे थे, तभी अंपायर अलीम डार उन्हें मजेदार अंदाज में रोकने की कोशिश करने लगे.

दरअसल, शुक्रवार को मुल्तान सुल्तांस और क्वैटा ग्लेडिएटर्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें मुल्तान टीम ने 246 रन का टारगेट सेट किया था. इसका पीछा करते हुए क्वैटा की पूरी टीम 15.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई. मुल्तान टीम ने यह मैच 117 रन से जीत लिया.

अंपायर और गेंदबाज का यह वीडियो वायरल

मैच में यह मजेदार वाकया क्वैटा की पारी के दौरान 14वें ओवर में हुआ. यह ओवर दहानी ने किया. ओवर की चौथी बॉल पर दहानी ने बल्लेबाज नसीम शाह को क्लीन बोल्ड कर दिया था. विकेट मिलने के बाद दहानी पीछे मुड़े और जश्न मनाते हुए भागने लगे. तभी फील्ड अंपायर अलीम डार अचानक उनके सामने आ गए और उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे, लेकिन दहानी उन्हें चकमा देकर निकल गए.

यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. इस वाकये के बाद अंपायर अलीम डार और गेंदबाज शाहनवाज दहानी के साथ कमेंटेटर्स और साथी खिलाड़ी भी हंसने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

दहानी ने मैच में दो विकेट झटके

मैच में मुल्तान टीम के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 54 बॉल पर नाबाद 83 रन की पारी खेली. जबकि शान मसूद ने 38 बॉल पर 57 और रिली रोशौ ने 26 बॉल पर 71 रन बनाए. वहीं, क्वैटा टीम के लिए उमर अकमल ने 23 बॉल पर 50 रन जड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. मुल्तान टीम के गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने दो विकेट लिए.

 

Advertisement
Advertisement