scorecardresearch
 

अपने 300वें वनडे में धोनी ने 'नॉट आउट' रहकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसके साथ ही 36 साल के धोनी ने चमिंडा वास और शॉन पोलाक को पीछे छोड़ दिया, दोनों के नाम 72 बार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अबतक नाबाद रहे महेंद्र सिंह धोनी ने नॉट आउट रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गुरुवार को कोलंबो वनडे में धोनी 42 गेंदों पर 49 रन बनाकर नॉट आउट रहे. यह उनके वनडे करियर को 73वां मौका था, जब वे नाबाद लौटे. इसके साथ ही 36 साल के धोनी ने चमिंडा वास और शॉन पोलाक को पीछे छोड़ दिया, दोनों के नाम 72 बार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड था.

वनडे में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट

73 बार महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

72 बार शॉन पोलाक (द. अफ्रीका)

72 बार चमिंडा वास (श्रीलंका)

67 बार माइकल बेवन (ऑस्ट्रेलिया

लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए धोनी 40 बार नॉट आउट रहकर पहले ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. श्रीलंका सीरीज के तीसरे वनडे में वह लक्ष्य का पीछा करते हुए 67 रन और दूसरे वनडे में 45 रन पर नाबाद लौटे थे, जबकि पहले वनडे में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी - 40 बार

जोंटी रोड्स - 33 बार

इंजमाम उल हक - 32 बार

रिकी पोंटिंग - 31 बार

इससे पहले सीरीज के चौथे वनडे में उतरते ही धोनी 300 वनडे खेलने वाले क्रिकेटर्स के क्लब में शामिल हो गए. वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले छठे भारतीय बने.

सचिन तेंदुलकर (1989-2012) 463 वनडे

राहुल द्रविड़ (1996-2011) 344 वनडे

अजहरुद्दीन (1985-2000) 334 वनडे

सौरव गांगुली (1992-2007)311 वनडे

युवराज सिंह (2000-2017) 304 वनडे

एमएस धोनी (2004-2017)300 वनडे

इस मौके पर कप्तान विराट कोहली ने अपना पूर्व कप्तान धोनी को ममेंटो प्रेजंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर विराट ने धोनी से कहा- आप हमेशा हमारे कप्तान बने रहेंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement