scorecardresearch
 

सहवाग बोले- अगले वर्ल्ड कप तक कोई नहीं ले सकता धोनी की जगह

हमें धोनी के विकल्प के बारे में 2019 के बाद ही सोचना चाहिए

Advertisement
X
धोनी के साथ मलिंगा
धोनी के साथ मलिंगा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2019 वर्ल्ड कप की टीम में होंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है, लेकिन टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि टीम को अब भी 'धोनी का सही विकल्प ' तलाशना है, सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी फिलहाल धोनी की जगह ले सकता है. ऋषभ पंत अच्छे हैं, लेकिन उन्हें धोनी की जगह लेने के लिए अभी और समय चाहिए. ऐसा वर्ल्ड कप के बाद ही हो सकता है. हमें धोनी के विकल्प के बारे में 2019 के बाद ही सोचना चाहिए. तब तक पंत को अनुभव लेना चाहिए'

दुआ करनी चाहिए कि धोनी फिट रहें

सहवाग ने कहा कि प्रशंसकों यह दुआ करनी चाहिए कि धोनी फिट रहें, उन्हें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि वह रन बना रहे हैं या नहीं. सहवाग ने कहा, 'धोनी रन बना रहे हैं या नहीं हमें यह चिंता नहीं करनी चाहिए. हमें सिर्फ यह प्रार्थना करनी चाहिए की धोनी 2019 वर्ल्ड कप तक फिट रहें. मध्यक्रम और निचले क्रम में जो अनुभव धोनी के पास है वह किसी अन्य के पास नहीं.'

 ...हर साल आप मुनाफा नहीं कमा सकते

Advertisement

उन्होंने कहा कि धोनी का करियर 'जीवन चक्र' को दर्शाता है, जिंदगी की तरह खेल की खूबसूरती यही है कि समय हमेशा एक ऐसा नहीं होता. आपको उस से जूझना होता है. कभी ऐसा समय होता है जब आप ढेरों रन बनाते हैं और कभी ऐसा समय आता है जब आप रन बनाने के लिए तरस जाते है. व्यापार में भी ऐसा ही होता है हर साल आप मुनाफा नहीं कमाते हैं.'

 

युवी और रैना को मध्यक्रम में देखना चाहते हैं

 भारत का 104 टेस्ट और 251 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व करने वाले सहवाग बाएं हाथ के बल्लेबाजों युवराज सिंह या सुरेश रैना को मध्यक्रम में देखना चाहते है. उन्होंने कहा, 'मध्यक्रम में इन दिनों में किसी एक खिलाड़ी को एक जगह मिलनी चाहिए, दूसरे स्थान पर केदार जाधव और मनीष पांडे को रोटेट किया जाना चाहिए. इस तरह टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी होने के साथ नए खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकेगा.'

ऑस्ट्रेलिया से हमेशा कड़ी चुनौती मिलती है

ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू वनडे सीरीज के बारे में पूछे जाने पर सहवाग कहा कि भारत के लिए यह काफी मुश्किल भरा होगा. उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया से हमेशा कड़ी चुनौती मिलती है इसलिए हर खिलाड़ी उनके साथ अच्छा करना चाहता है. अगर आप ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और द. अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपको काफी सम्मान मिलता है. मुझे उम्मीद है हमारे खिलाड़ी उसके लिए तैयार होंगे.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement