scorecardresearch
 

ये हैं बांग्लादेश की जीत के 5 हीरो

इंग्लैंड ही वो देश है जिसने सबसे पहले क्रिकेट जैसे खेल की नींव रखी थी. हालांकि आज तक इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप नहीं जीता है. लेकिन ये पहली बार है जब वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पहले राउंड में ही बाहर हो गया.

Advertisement
X
जश्न मनाते बांग्लादेश के खिलाड़ी
जश्न मनाते बांग्लादेश के खिलाड़ी

इंग्लैंड ही वो देश है जिसने सबसे पहले क्रिकेट जैसे खेल की नींव रखी थी. हालांकि आज तक इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप नहीं जीता है. लेकिन ये पहली बार है जब वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पहले राउंड में ही बाहर हो गया. इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम वो धार दिखी ही नहीं. एक तरफ इंग्लैंड बांग्लादेश जैसी टीम से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर होने के गम में डूबी है तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में जश्न का माहौल है. तुलनात्मक रूप से कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा खेला जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. आइए जानते हैं बांग्लादेश की जीत में अहम रोल अदा करने वाले 5 हीरो के बारे में.

1. महम्दुल्लाह
बांग्लादेश की जीत में सबसे अहम योगदान रहा टीम के बल्लेबाज महम्दुल्लाह का. महम्दुल्लाह ने 138 गेंदों में 103 रन बनाए. जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

2. मुशफिकुर रहीम
इंग्लैंड को 276 रनों का लक्ष्य देने में बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का भी अहम योगदान रहा. मुशफिकुर ने 77 गेंदों में 89 रन बनाए. जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था. एक वक्त था जब बांग्लादेश के 4 विकेट सिर्फ 99 रन पर गिर गए थे. लेकिन उसके बाद महम्दुल्लाह और मुशफिकुर के बीच हुई 141 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश की डूबती नैया को पार लगाया.

3. मशरफे मुर्तजा
मशरफे मुर्तजा ने भी हेल्स और रूट का विकेट झटकर इंग्लैंड के टीम की नींव हिला दी. ये दोनों बल्लेबाज बांग्लादेश के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे. लेकिन मुर्तजा ने दोनों ही बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया.

Advertisement

4.तस्कीन अहमद
इन सब के बावजूद मैच में एक ऐसा वक्त आया जब इंग्लैंड दोबारा बांग्लादेश पर हावी होता नजर आया. लेकिन इस मौके पर तस्कीन की गेंदबाजी ने सबका मन मोह लिया. तस्कीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे बटलर को ऐन मौके पर चलता किया. उस वक्त बटलर 65 रन बना चुके थे.

5. रुबेल हुसैन
276 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को जब 12 गेंदों में मात्र 16 रन बनाने थे तब पारी का 49वां ओवर फेंकने के लिए रुबेल हुसैन आए. दवाब के इस क्षण में रुबेल ने पहली ही गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड को क्लीन बोल्ड किया फिर एक गेंद बाद ही जेम्स एंडरसन को भी पेवेलियन का रास्ता दिखा कर बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

Advertisement
Advertisement