scorecardresearch
 

आयरलैंड को हराकर टीम इंडिया के पास ये रिकॉर्ड बनाने का मौका

वर्ल्ड कप में इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. लगातार चार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी पिछली चैम्पियन भारतीय टीम की नजरें लगातार पांचवीं जीत पर है.

Advertisement
X
टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है
टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है

वर्ल्ड कप में इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. लगातार चार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी पिछली चैम्पियन भारतीय टीम की नजरें लगातार पांचवीं जीत पर है. मंगलवार को अगर वह आयरलैंड को हरा देती है तो वर्ल्ड कप में लगातार नौ जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा.

टीम इंडिया के इस विजयी अभियान का आगाज 2011 वर्ल्ड कप के दौरान चेन्नई में वेस्टइंडीज पर जीत के साथ हुआ था. पिछले मैच में वेस्टइंडीज पर मिली जीत भारत की लगातार आठवीं जीत थी, जिसके साथ उसने 2003 में दक्षिण अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप में सौरव गांगुली की टीम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी.

मंगलवार के मैच में भारत का इरादा आयरलैंड पर दबदबा बनाए रखने का होगा. दूसरी तरफ आयरलैंड पूल बी में चौथे स्थान पर कब्जा करके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की फिराक में है. पिछली बार भारत और आयरलैंड की टक्कर बंगलुर में पिछले वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी, जिसमें मेजबान टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में युवराज सिंह ने अर्धशतक जमाने के साथ पांच विकेट लिए थे.

Advertisement

सेडन पार्क में खराब है भारत का रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाजों के लिये भी सेडन पार्क पर अपना खराब रिकॉर्ड ठीक करने का यह सुनहरा मौका होगा. भारत ने यहां आठ में से सिर्फ दो वनडे जीते हैं. इस मैदान पर वीरेंद्र सहवाग वनडे शतक जमाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2002-03 में यह कारनामा किया था.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement