scorecardresearch
 

Sexting Scandal: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के सपोर्ट में उतरीं पत्नी, अश्लील चैट और फोटो वायरल होने पर जताई हैरानी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने अपनी अश्लील चैट और फोटो वायरल होने पर टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. इस मुश्किल घड़ी में अब उनकी पत्नी बोनी मैग्स सामने आईं और उनका सपोर्ट भी किया. जानिए पत्नी ने क्या कहा...

Advertisement
X
tim paine wife bonnie (Twitter)
tim paine wife bonnie (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिम पेन और बोनी की शादी 2016 में हुई थी
  • 2017-18 एशेज सीरीज के दौरान हुआ मामला
  • टिम पेन ने महिला क्रिकेट को अश्लील मैसेज भेजे

Sexting Scandal: ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन की अश्लील चैट और फोटो वायरल होने पर मुसीबत बढ़ती गई. इसके चलते उन्हें लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. साथ ही टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी. इस मुश्किल घड़ी में अब उनकी पत्नी बोनी मैग्स सामने आईं और उनका सपोर्ट भी किया.

दरअसल, टिम पेन की यह चैट और फोटो 2017-18 एशेज सीरीज के दौरान की है. तब टिम पेन ने यह चैटिंग देश की ही एक महिला क्रिकेटर से की थी. जबकि टिम पेन की शादी बोनी से 2016 में हुई थी. अब इस मामले के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड भी हैरान है और आलोचनाओं का शिकार हुआ है. लोग कह रहे हैं कि बोर्ड ने अब तक पेन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उन्हें क्लीन चिट दे दी.

दोबारा इस मामले को पब्लिक में उछालना सही नहीं

मामले को लेकर बोनी मैक्स ने संडे टेलीग्राफ और संडे हेराल्ड से बात की. उन्होंने कहा कि टिम के लिए मेरी सहानुभूति है. मैं और वह इस पूरे मामले से 2018 में ही गुजर चुके हैं. मुझे बुरा भी लग रहा है कि इस पूरे मामले को दोबारा पब्लिक के सामने उछाला जा रहा है, जबकि हम इस बुरे दौर को पीछे छोड़ चुके हैं. मेरा मानना है कि दोबारा इस मुद्दे को उछालकर टिम पेन के साथ अन्याय किया जा रहा है.

Advertisement

टिम पेन ने पत्नी बोनी को सारी सच्चाई बता दी थी

बोनी ने कहा कि यह बहुत ही अजीब है, इस पूरे मामले ने हमारे रिलेशनशिप में काफी मदद की है. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं यह बातें कह रही हूं. इस दुनिया में कोई परफेक्ट नहीं होता है. आपको लोगों को दूसरा मौका देना होगा. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि टिम पेन ने मुझे यह सारी सच्चाई मेरे सामने आकर ही बताई.

जबकि उसे ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. उसने जो किया, उससे मेरे मन में उसके लिए और सम्मान बढ़ गया. यह कभी भी प्यार का सवाल ही नहीं था. हमने एकदूसरे से गहरा प्यार किया है. हमने पुरानी बातों को भुला दिया है. मैंने उसे हर तरह से माफ भी कर दिया.

टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर दिल टूट गया

मामला सामने आने के बाद टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. इस सवाल पर बोनी ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह सुनकर ही मेरा दिल टूट गया. यह बहुत ही दुख की बात है कि उन्हें लगा कि कप्तानी छोड़ देना चाहिए. जबकि मेरा मानना है कि उसके साथ यह अन्याय हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement