सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस आर सी लोढ़ा समिति द्वारा आजीवन प्रतिबंध की सजा पाने वाले राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सहमालिक राज कुंद्रा ने बुधवार को कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है.
राज कुंद्रा ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं बस इतना कह रहा हूं मुद्गल रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया जाए. मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है. वो मुद्गल रिपोर्ट का लिफाफा खोलकर इसे सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं.'
कुंद्रा ने कहा, 'मुझे 100 फीसदी भरोसा है कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है. मैंने कभी क्रिकेट मैच पर सट्टा नहीं लगाया है. दोनों टीमें (राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स) पर लगा बैन जायज नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'हम इस सस्पेंशन के खिलाफ अपील करेंगे. मैंने आईपीएल की छवि को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.' इससे पहले मंगलवार को आए फैसले के बाद कुंद्रा ने ट्वीट्स किए थे-
Many inaccuracies...Have requested for a copy of the judgement- obviously very shocked and disappointed... #Faith
— Raj Kundra (@TheRajKundra) July 14, 2015
I stated in front of the Lodha Panel loud & clear 'NOT GUILTY' #IPLVerdict I request RTI & any 'evidence' against my betting be made public!
— Raj Kundra (@TheRajKundra) July 14, 2015
http://t.co/JIgjbgt7Z6 my statement Which was incomplete yesterday. #IPLVerdict
— Raj Kundra (@TheRajKundra) July 15, 2015