एशेज सीरीज जारी है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज को क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित सीरीज माना जाता है और दोनों देशों के लिए ये सम्मान की लड़ाई जैसा है. एशेज सीरीज का इतिहास बहुत पुराना है और साथ ही इससे जुड़े कई रोचक तथ्य भी हैं.
ऐसा ही एक किस्सा है जुड़ा है शेन वॉर्न से जिसे क्रिकेट इतिहास में 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' के नाम से जाना जाता है. 1993 एशेज सीरीज में शेन वार्न ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह हमेशा के लिए फिक्स कर ली. 4 जून 1993 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट का दूसरे दिन का खेल जारी था. मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जा रहा था.
वार्न ने फेंकी 'बॉल ऑफ द सेंचुरी'
वार्न लेग स्पिनर थे और उन्होंने एशेज की अपनी पहली ही गेंद पर ऐसा कुछ कर दिखाया जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. वार्न ने दाएं हाथ के बल्लेबाज माइक गेटिंग को लेग ब्रेक गेंद डाली. लेग स्टंप के बहुत बाहर गिरने के बाद गेंद ने गेटिंग का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. गेटिंग के साथ पूरा क्रिकेट जगत इस गेंद को देखकर हैरान रह गया था.
इस गेंद का 'महत्व'
इस गेंद के साथ ही इंग्लैंड ने 80 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद वो उबर नहीं पाया और मैच गंवा दिया. यह क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया के वर्चस्व की शुरुआत भी थी. एशेज में अपनी पहली गेंद पर धमाल मचाने वाले वार्न इसके बाद बल्लेबाजों के लिए पहेली बन गए थे. उनसे पार पाना उस समय के बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल हो गया था.
देखिए वार्न की वो 'जादुई' बॉल-