कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर कई देशों में देखने को मिल रहा है. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा इसकी वजह से कुछ दिन के लिए टालना पड़ा और अब 8 दिसंबर से शुरू हो रही बहुचर्चित एशेज़ पर भी इसका साया दिख रहा है. पर्थ में होने वाला सीरीज का पांचवां टेस्ट अब पर्थ से शिफ्ट कर दिया गया है.
ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि यहां पर कोरोना से जुड़े कई नियम लागू हैं. पर्थ से शिफ्ट किया गया ये मैच कहां होगा, अभी तय नहीं हो पाया है. ये मैच 14 जनवरी से शुरू होना है, जबकि एशेज का पहला मैच 8 दिसंबर को ब्रिस्ब्रेन में खेला जाएगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि ये फैसला इसलिए लेना पड़ा है क्योंकि बॉर्डर पर कई तरह के नियम लागू हैं, क्वारनटीन का शेड्यूल है. इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अभी इस मैच को कहीं और कराने पर विचार कर रही है.
एक तरफ एशेज का आखिरी टेस्ट पर्थ से शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन यहां 8 दिसंबर को बिगबैश लीग का एक मुकाबला खेला जा सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि हमारी ओर से कोशिश की गई कि नियमों के बीच इसका संचालन हो सके, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
एशेज़ का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 8-12 दिसंबर, ब्रिस्बेन
दूसरा टेस्ट- 16-20 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट- 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
चौथा टेस्ट- 5-9 जनवरी, सिडनी
पांचवां टेस्ट- 14-18 जनवरी, (जगह तय नहीं)