Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जल्द ही एशेज सीरीज शुरू होने वाली है. यह 5 टेस्ट की सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी. पहला मैच 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा. पहले टेस्ट से तीन दिन पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग-11 भी घोषित कर दी है. इसके मुताबिक, पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 स्पेशलिस्ट बॉलर्स के साथ मैदान में उतरेगी.
पैट कमिंस ने अपनी टीम में 6 बल्लेबाजों को शामिल किया है. इनमें ओपनर मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर होंगे. इसके बाद मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी आएंगे. इनके बाद बीच में फास्ट बॉलिंग ऑलराउडंर कैमरून ग्रीन का नंबर होगा. कप्तान पैट कमिंस खुद भी शानदार बल्लेबाजी कर लेते हैं.
इस तरह होगी गेंदबाजी लाइनअप
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में 4 स्पेशलिस्ट बॉलर होंगे. यह कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड रहेंगे. इनमें एक ही स्पिनर नाथन लायन को शामिल किया गया. इनके अलावा टीम में 5वें गेंदबाजी की भूमिका में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी रहेंगे. साथ ही लाबुशेन और स्टीव स्मिथ भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं.
गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11
सीरीज के लिए दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर ), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, माइकल नेसेर, जाये रिचर्ड्सन और मिचेल स्वेप्सन.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउली, हसीब अहमद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रोबिंसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
सीरीज का शेड्यूल