कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 229) के दोहरे शतक और मिशेल मार्श (नाबाद 181) की बेहतरीन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन 549/4 रनों का पहाड़ खड़ा किया. इसी के साथ उसने इंग्लैंड पर 146 रनों की बढ़त ले ली है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 403 रन बनाए थे.ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे है और यहां जीतने पर वह एशेज अपने नाम कर सकती है, हालांकि आखिरी दो दिन भारी बारिश का अनुमान है.
Steve Smith is good at cricket.#ohwhatafeeling @Toyota_Aus pic.twitter.com/xDc35HqBf9
— cricket.com.au (@CricketAus) December 16, 2017
मिशेल और स्मिथ के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 301 रनों की साझेदारी हो चुकी है. स्मिथ ने अपनी इसी पारी के साथ इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वह लगातार चार साल एक साल में एक हजार रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले उनके हमवतन मैथ्यू हेडन ने 2001-05 के बीच हर साल टेस्ट में एक हजार रन पूरे किए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 203 रनों के साथ की थी. उसने तीसरे दिन शॉर्न मार्श के रूप में एकमात्र विकेट खोया. वह अपने खाते में 21 रन और जोड़कर 28 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. मोईन अली ने उन्हें कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराया.
स्मिथ ने सचिन को पीछे छोड़ा, कम पारियों में जड़ा 22वां शतक
लग रहा था कि इंग्लैंड मेजबानों पर हावी हो जाएगा, लेकिन शॉर्न के भाई मिशेल ने क्रिज पर कदम रखा और स्मिथ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ संकट से उबारा, बल्कि उसे इंग्लैंड पर बढ़त भी दिला दी.
A big congratulations to Steve Smith and Mitchell Marsh on an incredible performance at the crease. #Ashes pic.twitter.com/ezE5wsm8xk
— Wide World of Sports (@wwos) December 16, 2017
स्मिथ ने दूसरे दिन अपने शतक से आठ रन दूर रहकर नाबाद लौटे थे. उन्होंने तीसरे दिन अपना शतक पूरा किया. यह उनके करियर का 22 टेस्ट शतक है जिसके लिए उन्होंने 108 पारियां ली हैं. वह सबसे तेजी से 22 शतक पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. आस्ट्रेलिया के ही डॉन ब्रैडमैन ने 58 पारियों में 22 शतक लगाए थे तो वहीं सुनील गावस्कर ने 101 पारियों में 22 शतक पूरे किए थे.
स्मिथ ने अभी तक अपनी पारी में 390 गेंदें खेलीं हैं और 28 चौकों के साथ एक छक्का लगाया है, वहीं मिशेल ने 234 गेंदों का सामना किया है और 29 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है.