scorecardresearch
 

विराट के 30 वनडे शतकों पर ऐसा बोले कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों भारत में वनडे सीरीज खेल रही है, ऐसे में दोनों की प्रतिद्वंद्विता पर हर किसी की निगाहें हैं.

Advertisement
X
विराट-स्मिथ
विराट-स्मिथ

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गिनती मौजूदा दौर के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों भारत में वनडे सीरीज खेल रही है, ऐसे में विराट-स्मिथ की प्रतिद्वंद्विता पर हर किसी की निगाहें हैं.

जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है, तो शतकों के मामले में स्मिथ को विराट पर बढ़त हासिल है. स्मिथ के नाम 20 शतक हैं, जबकि विराट ने 17 शतक हैं. लेकिन वनडे में विराट के आगे स्मिथ कहीं भी नहीं ठहरते. विराट के इस फॉर्मेट में 30 शतक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के 8 ही शतक हैं.

दरअसल, चेन्नई वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट के 30 वनडे शतकों की तुलना करते हुए स्मिथ से कहा गया कि आप इस पर टिप्पणी करें. इस पर स्मिथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम हमारी तुलना में ज्यादा वनडे खेलती है. मैं ठीक-ठीक नहीं कह सकता कि विराट ने कितने वनडे खेले हैं. वे बहुत अच्छा खिलाड़ी हैं.'

Advertisement

व्यक्तिगत टिप्पणी के बारे में स्मिथ ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत प्रशंसा से चिंतित नहीं हूं. मैं यहां सीरीज जीतने की कोशिश कर रहा हूं. भारतीय टीम का टॉप-7 बहुत अच्छा है, जो रन बड़े रन बनाने में सक्षम है. सीरीज में उन्हें शांत रखने के लिए हमारे गेंदबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.'  विराट ने अबतक 195 वनडे, जबकि स्मिथ ने 99 वनडे खेले हैं.

Advertisement
Advertisement