scorecardresearch
 

44 साल में पहली बारः जो नहीं कर पाए सचिन, विराट, धोनी... वो गब्बर ने कर दिखाया

टीम इंडिया ने 1974 में पहला वनडे खेला था. इसके बाद से इन 44 सालों में कई भारतीय सितारों ने 100 वनडे के आंकडे़ को छुआ, लेकिन अपने 100वें वनडे में शतक जमाने में किसी को कामयाबी नहीं मिली थी.

Advertisement
X
शिखर धवन
शिखर धवन

टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में धवन ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो अब तक किसी भारतीय के नाम नहीं था. 32 साल के धवन ने शतक (109 रन) जमाकर अपने करियर के 100वें वनडे को यादगार बना डाला.

मैच रिपोर्ट

सौरव गांगुली के नाम था भारतीय रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने 1974 में पहला वनडे खेला था. इसके बाद से इन 44 सालों में कई भारतीय सितारों ने 100 वनडे के आंकडे़ को छुआ, लेकिन अपने 100वें वनडे में शतक जमाने में किसी को कामयाबी नहीं मिली थी. ओवरऑल वनडे की बात करें, तो शिखर धवन यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के महज 9वें बल्लेबाज हैं. धवन से पहले 100वें वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड सौरव गांगली के नाम था. उन्होंने 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होव में 97 रन बनाए थे. वह रन आउट होकर शतक से चूक गए थे.

Advertisement

100वें वनडे में शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो सबसे पहले वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने यह कारनामा किया था उन्होंने 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी. धवन से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने 2017 में भारत के खिलाफ 100वां वनडे खेलते हुए बेंगलुरु में 124 रन बनाए थे.

100वें वनडे में शतक जमाने वाले बल्लेबाज

1. गॉर्डन ग्रीनिज 102* रन (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध पाकिस्तान, 1988 (शारजाह)

2. क्रिस केयर्न्स 115 (न्यूजीलैंड) विरुद्ध भारत, 1999 (क्राइस्टचर्च)

3. यूसुफ योहाना 129 (पाकिस्तान) विरुद्ध श्रीलंका, 2002 (शारजाह)

4. कुमार संगकारा 101 (श्रीलंका) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2004 (कोलंबो)

5. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 132* विरुद्ध इंग्लैंड, 2004 (लॉर्ड्स)

6. एम. ट्रेस्कोथिक 100* (इंग्लैंड) विरुद्ध बांग्लादेश, 2005 (ओवल)

7. रामनरेश सरवन 115* (वेस्टइंडीज) विरुद्ध भारत, 2006 (बस्सेटेरे)

8. डेवड वॉर्नर 124 (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध भारत, 2017( बेंगलुरु)

9. शिखर धवन 109 (भारत) विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2018 (जोहानिसबर्ग)

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के 'गब्बर' के नाम है बड़ा रिकॉर्ड, विराट भी छूटे पीछे

-धवन ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में वनडे डेब्यू किया था. वह अपने पहले ही वनडे में शून्य पर आउट हो गए थे. उन्हें अगले वनडे के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अर्धशतक (51) बनाकर उन्होंने जून 2011 में वापसी की थी.

Advertisement

-धवन 100 वनडे में 4309 रन बना चुके थे. 100 वनडे में सर्वाधिक रन बनाने की बात करें, तो धवन साउथ अफ्रीकी धुरंधर हाशिम अमला के बाद सर्वाधिक रन बनाने वालों में सबसे आगे हैं. अमला ने इतने ही वनडे में 4808 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर (4217), गॉर्डन ग्रीनिज (4177) और जो रूट (4164 रन) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

FACT-

-शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक जमाया. यह साउथ अफ्रीकी धरती पर 26 वनडे में किसी भारतीय ओपनर की पहली सेंचुरी है. 2003 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर ने आखिरी बार नामीबिया के खिलाफ पीटरमारित्जबर्ग (साउथ अफ्रीका ) में 152 रन बनाए थे.

Advertisement
Advertisement