scorecardresearch
 

Team India in Old Trafford: मैनचेस्टर की कड़वी यादें भूलना चाहेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड से रहना होगा संभलकर

मैनचेस्टर को ओल्ड ट्रेफर्ड में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी यानी तीसरा वनडे खेलना है. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है...

Advertisement
X
MS Dhoni run out in world cup 2019 (Twitter)
MS Dhoni run out in world cup 2019 (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज
  • दोनों टीम के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है

Team India in Old Trafford: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी यानी निर्णायक मुकाबला रविवार (17 जुलाई) को खेला जाएगा. यह मैच मैनचेस्टर को ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा.

इस मैदान से टीम इंडिया की कई कड़वी यादें जुड़ी हुई हैं, जिन्हें भारतीय टीम के लिए भूल जाना ही बेहतर होगा. दरअसल, पिछली बार टीम इंडिया ने इस मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें करारी शिकस्त मिली थी.

मैनचेस्टर में अब तक भारत ने दो ही मैच जीते

इस कड़वी यादों के अलावा टीम इंडिया को इस मैदान पर इंग्लैंड टीम से भी बचकर ही रहना होगा, क्योंकि उसके खिलाफ इस ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 15 इंटरनेशनल मैच (टेस्ट, वनडे, टी20) खेले, जिसमें से सिर्फ 2 में ही जीत मिली है. जबकि 8 मुकाबले हारे हैं.

ओल्ड ट्रैफर्ड में इंडिया vs इंग्लैंड इंटरनेशनल मैच रिकॉर्ड

  • कुल मैच: 15
  • भारत जीता: 2
  • इंग्लैंड जीता: 8
  • ड्रॉ: 5

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पटखनी दी थी

Advertisement

टीम इंडिया ने इस मैदान पर पिछला मैच 2019 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था. उस मुकाबले में टीम इंडिया 240 रनों का टारगेट चेज नहीं कर पाई थी और 18 रनों के अंतर से मैच गंवा दिया था. यह भारत की कुछ कड़वी यादों में से एक है.

इस मैच में आखिरी 18 बॉल पर टीम इंडिया को सिर्फ 37 रनों की जरूरत थी. तब महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे. 48वें ओवर में जडेजा आउट हो गए थे. इसके बाद धोनी पर सभी की नजरें थीं, लेकिन 49वें ओवर में वह भी रन आउट हो गए थे. यह रनआउट कोई नहीं भूल सकता. इस रनआउट ने भारत की पूरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. अब तीन साल बाद टीम इंडिया फिर से इस मैदान पर खेलने उतरेगी.

 

Advertisement
Advertisement