scorecardresearch
 

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, ईशांत-सिराज में किसे मिला मौका?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है. साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रहे खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी.

Advertisement
X
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान (फाइल फोटो)
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WTC फाइनल में टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी
  • अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा को प्लेइंग 11 में मिली जगह

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है. साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रहे खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी है.  

भारतीय टीम इस मैच में तीन पेसर और दो स्पिनरों के साथ खेलेगी. टीम में ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन स्पिनर की भूमिका में होंगे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम के ओपनर होंगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा उतरेंगे. कप्तान कोहली हमेशा की तरह इस बार भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आएंगे. 

तेज गेंदबाजों में मो. शमी और जसप्रीत बुमराह का प्लेइंग 11 में शामिल होना तय था. तीसरे पेसर के लिए ईशांत शर्मा और मो.सिराज के बीच टक्कर थी. टीम मैनेजमेंट फाइनल जैसे अहम मुकाबले को देखते हुए अनुभव को तरजीह दी और ईशांत को अंतिम 11 में शामिल किया. 

टीम इंडिया ने इससे पहले 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया था. इसमें से मोहम्मद सिराज, हनुमा विहारी, उमेश यादव और ऋद्धिमान साहा को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली है.  

Advertisement

ईशांत-सिराज में थी कड़ी टक्कर

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ईशांत या सिराज किसे शामिल किया जाए? ये सवाल बीते कुछ दिनों से चर्चा का विषय था. हर दिग्गज की अलग-अलग राय थी. कुछ का कहना था कि फाइनल जैसे मुकाबले में ईशांत के साथ जाना चाहिए तो कुछ ने कहा कि सिराज के फॉर्म को देखते हुए उन्हें शामिल करना चाहिए. 

इस मुद्दे पर सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह की भी अलग-अलग राय थी. आजतक के E-Salaam Cricket 2021 में सुनील गावस्कर ने खुलकर ईशांत शर्मा का समर्थन किया था. उनकी नजरों में ईशांत काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और उनकी हाइट भी अच्छी है. ऐसे में इंग्लैंड की पिच पर वे ना सिर्फ विकेट चटका सकते हैं, बल्कि एक्ट्रा बाउंस के जरिए बल्लेबाजों को चकमा भी दे सकते हैं. 

वहीं, हरभजन ने कहा था कि ईशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में खेलने का मौका मिलना चाहिए. उनकी नजरों में ईशांत ने देश की काफी सेवा की है. उनका कई सालों तक एक सक्रिय योगदार रहा है, लेकिन अब सिराज को लीड करने का मौका मिलना चाहिए. 

टीम इंडिया इस प्रकार: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मो.शमी. 

Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए ये है भारतीय टीम -

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.

स्टैंड बाई खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अरजान नागवासवाला और केएस भरत.

 

Advertisement
Advertisement