scorecardresearch
 

E-Salaam Cricket 2021: WTC फाइनल से पहले गांगुली को आई PAK की याद, पहना ये खास ब्लेजर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आजतक के E- Salaam Cricket 2021 में शिरकत की. इस मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव में गांगुली एक खास ब्लेजर पहनकर आए.

Advertisement
X
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सौरव गांगुली ने की E- Salaam Cricket 2021 में शिरकत
  • पाकिस्तान दौरे का ब्लेजर पहनकर कार्यक्रम में आए गांगुली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल साउथैम्पटन में चंद घंटे बाद खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 'आजतक' के E- Salaam Cricket 2021 में शिरकत की. इस मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव में गांगुली एक खास ब्लेजर पहनकर आए.

गांगुली से जब उस ब्लेजर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि 2003-04 में जब टीम इंडिया पाकिस्तान में सीरीज जीती थी, ये उस वक्त का ब्लेजर है. गांगुली ने कहा, 'सामने यही ब्लेजर था तो मैंने सोचा पहन लेते हैं. भारत पहली बार WTC का फाइनल खेलेगा, जो वर्ल्ड कप के फाइनल के बराबर ही है. मुझे लगा इस ब्लेजर को पहनने का अच्छा मौका है.'

गांगुली ने कहा कि बहुत दिन बाद मैंने इस ब्लेजर को पहना है... दो साल पहले पहना था, जब बीसीसीआई का अध्यक्ष बना था. जब इंडिया के लिए खेलता था तब ये ब्लेजर पहनता था. सोचा आज मौका है इससे पहनने का... तो पहन लूं. 

बता दें कि 2003-04 के पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था. टीम इंडिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज भी 3-2 से जीती थी.  

Advertisement

WTC फाइनल पर क्या बोले गांगुली 

WTC फाइनल पर गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया पिछले 2 साल में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है. खासतौर से ऑस्ट्रेलिया में. ये टीम जब फाइनल में उतरेगी तो एक अलग जोश के साथ खेलेगी. आशा करते हैं कि ये ट्रॉफी भारत आए.

गांगुली ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम इस समय अपने बेस्ट फॉर्म में हैं. पिछले 30-35 वर्षों की ये उनकी बेस्ट टीम है. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होगा.

'दादा' ने कहा, 'एडवांटेज न्यूजीलैंड के पास होगा. वह इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच खेल चुकी है. इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना आसान नहीं है. न्यूजीलैंड के लिए ये बड़ी सीरीज थी. कीवी टीम मजबूत है. उनका पेस अटैक बेहतरीन है. लेकिन साउथैम्पटन में चीजें अलग होंगी. नया मुकाबला होगा और अच्छा मैच होगा. दोनों टीमें अच्छी हैं.' 
 
गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम के इंग्लैंड के पिछले तीन दौरे अच्छे नहीं रहे हैं. लेकिन ये भूलकर टीम इंडिया को अच्छा खेलना होगा. बल्लेबाजों को रन बनाना होगा. जब आप बड़े स्कोर बनाते हैं तो सामने वाली टीम पर दबाव बनता है. इंग्लैंड के कंडीशन्स अलग होते हैं. पहली पारी में 350-400 रन बनाएंगे. 

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement