scorecardresearch
 

Team India: सुलझ गई नंबर-4 की गुत्थी! वनडे में श्रेयस और टी20 में सूर्यकुमार बने टीम इंडिया के 'मिस्टर डिपेंडेबल'

युवराज सिंह के जाने के बाद टीम इंडिया ने सीमित ओवर्स क्रिकेट में नंबर-4 पर कई प्लेयर्स को आजमाया लेकिन बात नहीं बन पाई थी. लेकिन अब श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने नंबर-4 की समस्या को सुलझा दिया है. वनडे क्रिकेट में जहां श्रेयस नंबर-4 पर धमाकेदार परियां खेल रहे हैं वहीं सूर्यकुमार टी20 में सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं.

Advertisement
X
श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेट टीम ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में युवराज सिंह के रिटायरमेंट के बाद से नंबर-4 पर कई प्लेयर्स को आजमाया लेकिन बात नहीं बन पाई. कहा जाता है कि नंबर-4 पर खेलने वाले बल्लेबाजों को हर स्थिति के लिए खुद को तैयार रखना होता है. जिस बल्लेबाज के पास प्रेशर झेलने की क्षमता ज्यादा होती है, वह नंबर-4 पर अधिक कामयाब होता है. तमाम खिलाड़ियों को नंबर-4 पर आजमाने के बाद अब भारत को उम्मीद की किरण नजर आने लगी है. वनडे क्रिकेट में जहां श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर धमाकेदार परियां खेल रहे हैं वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं.

वनडे क्रिकेट में जम गया श्रेयस का सिक्का

श्रेयस अय्यर की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने शतक जमाकर इस बात को साबित किया कि उन्हें टीम इंडिया का भविष्य यूं ही नहीं कहा जाता. श्रेयस अय्यर पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने नंबर 4 पर उतरकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे शतक लगाया है. श्रेयस अय्यर मौजूदा समय के इकलौते वनडे खिलाड़ी हैं जिनके नाम हजार से ज्यादा वनडे रन होने के बावजूद 48 से ज्यादा का औसत है और 98 प्लस स्ट्राइक रेट है. रिटायर हो चुके खिलाड़ियों में ऐसा स्ट्राइक रेट और औसत सिर्फ एबी डिविलियर्स का रहा है.

श्रेयस अय्यर ने अबतक 33 वनडे इंटरनेशनल में 48.11 की औसत से 1299 रन बनाए हैं. साल 2022 में अय्यर ने 11 मैचों में 60.75 की औसत से 486 रन बनाए हैं. इससे पता चलता है कि श्रेयस शानदार टच में हैं और वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने खुद को नंबर-4 पर स्थापित कर लिया है. श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया के मिशन वर्ल्डकप 2023 को राहत प्रदान करने वाला है. कुछ लोग अब नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर की तुलना युवराज सिंह से करने लगे हैं.

Advertisement

टी20 के किंग बने सूर्यकुमार

भारत ने 2007 से अब तक दो वर्ल्ड कप जीते हैं, एक वनडे और एक टी20 वर्ल्ड कप. दोनों में ही टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने भारत के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया था. युवी की खासियत नंबर-4 पर विस्फोटक बल्लेबाजी  थी. उनके जाने के बाद से भारत ने नंबर-4 पर कई प्लेयर ट्राई किए लेकिन बात नहीं बन पाई. लेकिन अब श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने नंबर-4 की समस्या को सुलझा दिया है.

सूर्यकुमार ने पहले भी मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दबाव वाले मैचों में अच्छा खेल दिखाया है. वे घरेलू क्रिकेट में भी बेहतर तरीके से प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए जाने जाते हैं. अब टीम इंडिया के लिए भी सूर्या संकटमोचन बने हुए हैं. साल 2022 में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो सूर्य कुमार यादव ने कुल 23 पारियों में 801 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 40.05 एवं स्ट्राइक रेट 184.56 का है. सूर्य कुमार यादव ने इन 23 पारियों में सात बार अर्धशतक भी लगाया है, जो इस साल किसी भारतीय बैटर की ओर से लगाए गए सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं. साथ ही सूर्यकुमार यादव के नाम इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 51 छक्के हैं.

Advertisement

टेस्ट मैचों में किसे मिलेगा मौका?

टेस्ट टीम से फॉर्म अजिंक्य रहाणे की छुट्टी होने के बाद से नंबर 5 की जगह अब नए खिलाड़ियों के लिए खुली हुई है. पिछले साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानुपर में खेले गए टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू पर शानदार शतक लगाया था. अबतक खेले हुए 5 टेस्ट मैचों में श्रेयस अय्यर ने 46.88 की औसत से 422 रन बनाए हैं, जिसमे 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव की तो अबतक उनका टेस्ट डेब्यू नहीं हो पाया है. श्रेयस अय्यर के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट मैचों में उनका पलड़ा भारी नजर आता है.

 

Advertisement
Advertisement