Virat Kohli Test Captaincy: साउथ अफ्रीका के हाथों सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस के लिए यह चौंकाना वाला फैसला था. 33 साल के विराट टेस्ट इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. विराट ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की जिसमें 40 में टीम को जीत हासिल हुई.
कोहली ने जब कप्तानी संभाली थी, तब भारतीय टीम सातवें स्थान पर थी. लेकिन खुद एवं साथी खिलाड़ियों की मेहनत की बदौलत कोहली ने वर्ल्ड नंबर-1 पॉजिशन पर पहुंचाया. कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान भी रहे हैं. विराट ब्रिगेड के पास इंग्लैंड में भी सीरीज जीतने का गोल्डन चांस था, लेकिन कोविड -19 के चलते पांचवां टेस्ट मैच टाल दिया गया था.
अब, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर प्रतिक्रिया दी है. डिविलियर्स और कोहली लंबे समय तक आईपीएल टीममेट रहे हैं. गिल ने कोहली की उपलब्धियों और उनके कप्तानी कार्यकाल में टेस्ट क्रिकेट के मानकों को बढ़ाने के लिए उनकी सराहना की है. डिविलियर्स ने ट्वीट किया, 'वेल डन विराट! 'आपने निश्चित रूप से मान बढ़ाया है.'
एबी डिविलियर्स ने खुद फैंस को एक बड़ा झटका दिया था, जब उन्होंने पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. इसके चलते डिविलियर्स अब आईपीएल 2022 में भी हिस्सा नहीं लेंगे. साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने 2011 के आईपीएल के बाद से विराट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का ड्रेसिंग रूम साझा किया. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ वर्षों में एक साथ कुछ अद्भुत साझेदारियां की थीं.