scorecardresearch
 

India Vs Ireland T20 Series: आयरलैंड में अजेय रथ दौड़ाएगी टीम इंडिया... बुमराह के कंधों पर होगी ये बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टीम को अब आयरलैंड के खिलाफ उसी के घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसकी लिए टीम वहां पहुंच भी गई है. यह तीनों मैच 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में होंगे. ये भारत की आयररिश टीम के खिलाफ तीसरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज हैं. अभी तक भारत का प्रदर्शन आयरलैंड के खिलाफ बहुत ही शानदार रहा है.

Advertisement
X
आयरलैंड के लिए रवाना हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह और बाकी टीम. (@BCCI)
आयरलैंड के लिए रवाना हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह और बाकी टीम. (@BCCI)

India Vs Ireland T20 Series: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया है. टीम अब अपने नए मिशन में जुट गई है. टीम इंडिया को अब आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. हालांकि इस दौरे पर भारतीय टीम बिल्कुल अलग नजर आएगी. दरअसल इस दौरे के ठीक बाद भारतीय टीम को एशिया कप भी खेलना है. यही कारण है कि जो प्लेयर एशिया कप में चुने जाएंगे उनमें से ज्यादातर को इस दौरे से रेस्ट दिया गया है.

जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका आयरलैंड दौरे के बाद एशिया कप में खेलना लगभग पक्का है. बुमराह चोट के चलते लगभग एक साल से टीम से बाहर चल रहे थे. अब वह आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैचों में भारतीय टीम में वापसी करेंगे. बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान होंगे.

आयरलैंड से एक भी मैच नहीं हारा भारत

बता दें कि भारतीय टीम की यह आयरलैंड के खिलाफ तीसरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज होगी. इससे पहले 2018 और 2022 में भारत ने आयरिश टीम के खिलाफ 2-2 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. इन दोनों ही सीरीज में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. 2018 में भारतीय टीम ने मेजबान आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच 76 और दूसरा मैच 143 रन से जीतकर अपने नाम किया था.

Advertisement

2022 में आयरिश टीम पहला मैच तो 7 विकेट से हार गई थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने कड़ी टक्कर दी. इस मैच में भारतीय टीम ने 226 रनों के टारगेट दिया था, जिसके जवाब में आयरलैंड टीम 221 रनों तक पहुंच गई थी. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच पलट ना जाए, लेकिन टीम इंडिया ने वापसी की और मैच अपने नाम किया. भारतीय टीम का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. इस मैच में भारत ने आयरिश टीम को 8 विकेटों से मात दी थी.

कुल मिलाकर भारतीय टीम अब तक आयरलैंड के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं हारी है. भारतीय फैन्स जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में इस टीम से भी यही उम्मीद करते हैं कि टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखे और आयरिश टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर स्वदेश लौटे.

कई युवा खिलाड़ी डेब्यू हो सकता है

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को पहली बार भारतीय टीम का बुलावा आया हैं. रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कोलकाता की तरफ से लोअर मिडिल ऑर्डर में बैंटिंग की थी. इसके चलते उम्मीद है कि रिंकू को आयरलैंड के खिलाफ नंबर 5,6 या 7 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. रिंकू ने आईपीएल 2023 में 59 की एवरेज और 149 के स्ट्राइक रेट के साथ 474 रन बनाए हैं.

Advertisement

रिंकू के अलावा जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद का भी इस सीरीज में डेब्यू हो सकता है. आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश ने 2023 के सीजन में 14 मैच खेलते हुए 156 के स्ट्राइक रेट से 309 बनाए हैं. वहीं शाहबाज अहमद ने आईपीएल करियर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से खेलते हुए 39 मैचों में 321 रन बनाए और 14 विकेट हासिल किेए. 

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

 

Advertisement
Advertisement