scorecardresearch
 

Team India in T20 World Cup Super 8: भारतीय टीम को 1 हफ्ते का ब्रेक... देखें वर्ल्ड कप खिताब से इतनी दूर रोहित ब्रिगेड

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में एंट्री कर ली है, जहां उसका पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में होगा. इस वर्ल्ड कप में पहले राउंड और सुपर-8 मुकाबले के बीच करीब एक हफ्ते का आराम मिला है. भारतीय टीम को चैम्पियन बनने लिए अब 5 मुकाबले (फाइनल समेत) जीतने होंगे.

Advertisement
X
भारतीय टीम. (@ICC)
भारतीय टीम. (@ICC)

Team India, T20 World Cup Super 8 Schedule: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचा रही है. टीम ने सुपर-8 में एंट्री कर ली है, जहां उसे इस राउंड में पहला मुकाबला 20 जून को खेलना है. यह टक्कर अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में होगी.

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में पहले राउंड और सुपर-8 मुकाबले के बीच करीब एक हफ्ते का आराम मिला है. ऐसे में रोहित ब्रिगेड से उम्मीद है कि वो एकदम तरोताजा मूड के साथ मैदान में उतरेगी. हालांकि अफगानिस्तान टीम को इतना लंबा ब्रेक नहीं मिला.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

इस तरह मिला भारतीय टीम को लंबा ब्रेक

दरअसल, भारतीय टीम ने 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें रोहित ब्रिगेड को 7 विकेट से जीत मिली थी. इसके बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ होना था, लेकिन यह मैच बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया.

ऐसे में भारतीय खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर सके. इस तरह टीम को 12 जून के बाद अब अगला मैच 20 जून को ही खेलना होगा. ऐसे में टीम को करीब एक हफ्ते का आराम मिल गया. फिजिकली के साथ-साथ भारतीय प्लेयर अब मेंटली तौर पर भी तरोताजा महसूस कर रहे होंगे.

Advertisement

वर्ल्ड कप खिताब से इतनी दूर है भारतीय टीम

भारतीय टीम को चैम्पियन बनने लिए अब 5 मुकाबले (फाइनल समेत) जीतने होंगे. टीम को सुपर-8 के लिए ग्रुप-1 में रखा गया है. इस ग्रुप में भारतीय टीम को अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं. यहां से टीम को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना है. उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल जीतना होगा. इस तरह भारतीय टीम खिताब से 5 मैच दूर है.

भारत के लिए ये गेंदबाज हो सकता है खतरनाक

अफगानिस्तान की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में भारत के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. भारतीय टीम के ओपनर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस गेंदबाज के खिलाफ खासा सावधानी बरतनी होगी.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-अफगानिस्तान के स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या और मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

अफगानिस्तान टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक.

Advertisement

रिजर्व खिलाड़ीः सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई और सलीम सफी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के ग्रुप

ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
ग्रुप-2: यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 मैचों का शेड्यूल

19 जून- यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, रात 8 बजे
20 जून- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, सुबह 6 बजे
20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत, बारबाडोस, रात 8 बजे
21 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, सुबह 6 बजे
21 जून- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
22 जून- यूएसए बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, सुबह 6 बजे
22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, रात 8 बजे
23 जून- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
23 जून- यूएसए बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, रात 8 बजे
24 जून- वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, सुबह 6 बजे
24 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
25 जून- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे

27 जून- सेमीफाइनल 1, गुयाना, सुबह 6 बजे
27 जून- सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद, रात 8 बजे
29 जून- फाइनल, बारबाडोस, रात 8 बजे
(सभी मैचों के समय भारतीय समयानुसार)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement