scorecardresearch
 

टीम इंडिया से अलग हो सकते हैं कोच रवि शास्त्री, सपोर्ट स्टाफ में भी होगा बदलाव

रवि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर साल 2014 में जुड़े थे. उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2016 तक था. इसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया था.

Advertisement
X
Virat Kohli and Ravi Shastri (File Photo)
Virat Kohli and Ravi Shastri (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 वर्ल्ड कप के बाद बदल सकता है सपोर्ट स्टाफ
  • रवि शास्त्री वर्ल्ड कप के बाद टीम से हो सकते हैं अलग

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव देखने को मिल सकता है. हेड कोच रवि शास्त्री, फिल्डिंग कोच आर श्रीधर, बॉलिंग कोच भरत अरुण और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ टीम से अलग हो सकते हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में UAE में होगा. 

'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, रवि शास्त्री ने BCCI के कुछ सदस्यों को बता दिया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद राष्ट्रीय टीम से दूर हो सकते हैं. रवि शास्त्री का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा.

2014 में पहली बार टीम इंडिया के साथ जुड़े थे शास्त्री

शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर साल 2014 में जुड़े थे. उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2016 तक था. इसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया. 

साल 2017 में भारतीय टीम के चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में हार के बाद रवि शास्त्री को फुल टाइम कोच नियुक्त किया गया. रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीती. शास्त्री के कोच रहते टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक का सफर तय किया. 

Advertisement

हालांकि, शास्त्री के कोच रहते टीम इंडिया ने एक बार भी आईसीसी की ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया है. टीम इंडिया 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी. 

शास्त्री के अलावा बॉलिंग कोच भरत अरुण के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी में सुधार आया है. टीम में तेज गेंदबाजों का एक पूल तैयार हो गया है. लेकिन अब, क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया है कि टीम को अगले स्तर तक पहुंचने के लिए बदलाव की आवश्यकता है.

प्रोटोकॉल के मुताबिक, बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोचिंग पदों के लिए आवेदन मांगेगा. कुछ अधिकारी पहले से ही भारत 'ए', अंडर -19 टीम और एनसीए प्रमुख और कोच राहुल द्रविड़ की ओर इशारा कर रहे हैं. द्रविड़ की कोचिंग में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां उसने वनडे सीरीज पर कब्जा किया था. 

 

Advertisement
Advertisement