संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ बदल जाएगा. 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप में आखिरी बार टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी एकसाथ दिखेगी.
विराट कोहली ऐलान कर चुके हैं कि वह वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे. वहीं, हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा. हालांकि बीसीसीआई या खुद शास्त्री की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें दिसंबर में भारत के प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे को देखते हुए उनके कार्यकाल में एक महीने का विस्तार देना चाहता था, लेकिन शास्त्री ने अपना अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.
शास्त्री के जाने से और कोहली का कप्तानी से हटने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट की ये मशहूर जोड़ी भी टूट जाएगी. ये दोनों दिग्गज पिछले 4 साल से एकसाथ काम कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर 2014 में जुड़े थे.
इस दौरान उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2016 तक था. इसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया. फिर 2017 में भारतीय टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार के बाद रवि शास्त्री को फुल टाइम कोच नियुक्त किया गया.
वहीं, विराट कोहली 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. जनवरी 2017 से वह तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं.
इस जोड़ी ने सफलता और नाकामी दोनों देखी
कोहली और शास्त्री की ये जोड़ी पिछले 4 साल में कामयाबी और नाकामी दोनों देखी है. इस दौरान टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची. ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीती. इस जोड़ी के रहते टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि ये जोड़ी भारत को आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीता सकी है. लेकिन उनके पास टी20 वर्ल्ड कप के रूप में आखिरी मौका है, जहां दोनों की कोशिश होगी कि टीम इंडिया चैम्पियन बने और जीत के साथ उनकी विदाई हो.
शास्त्री और कोहली के रहते टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया था. उसने इसके पहले अफगानिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल की. लेकिन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की धरती पर उसे टेस्ट सीरीज में हार का भी सामना करना पड़ा.
वहीं, वनडे की बात करें तो शास्त्री और कोहली के रहते भारतीय टीम वेस्टइंडीज, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सीरीज जीती. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे घर में सीरीज गंवानी भी पड़ी है. टी20 में भी इस जोड़ी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इनके कार्यकाल में टीम इंडिया को सिर्फ 2 सीरीज में हार मिली. ये मात उसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने दी. इस दौरान 3 सीरीज ड्रॉ रही.
ये भी पढ़ें