ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई टीम इंडिया तीन दिन के अंतराल के बाद शनिवार को एडीलेड ओवल में पूरे दिन प्रैक्टिस करती नजर आई. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के निधन के बाद श्रद्धांजलि देते हुए टीम इंडिया ने तीन दिन अभ्यास नहीं किया और इस बीच क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) एकादश के साथ दूसरा प्रैक्टिस मैच भी रद्द कर दिया गया.
बीसीसीआई के मुताबिक, 'भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट परिस्थितियों के अनुकूल ढलने के लिए शनिवार को जमकर अभ्यास किया.'
मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजी प्रैक्टिस शुरू की और लगभग आधे घंटे के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका दिया. जबकि उमेश यादव और वरुण एरोन ने गेंदबाजी की. इस दौरान रिद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग का अभ्यास किया. शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना और साहा ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया.
उमेश और एरोन के बाद गेंदबाजी का जिम्मा ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने संभाला. लंच तक रैना ने जहां रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मुरली की गेंदों पर बल्लेबाजी अभ्यास किया, वहीं लंच के बाद उमेश और दो अन्य तेज गेंदबाजों ने रैना और शिखर के लिए गेंदबाजी की.
भारतीय टीम ने चार से पांच घंटे के लगभग जमकर पसीना बहाया और इस दौरान गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने अंपायर की भूमिका निभाई. इससे पहले गुरुवार को ह्यूज के निधन की खबर आने के बाद टीम इंडिया ने तत्काल अभ्यास रोक दिया था और शुक्रवार को होने वाला अभ्यास मैच भी रद्द हो गया था.
इनपुट IANS से