scorecardresearch
 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की फिलिप ह्यूज की वनडे जर्सी नंबर-64 रिटायर

क्रिकेट जगत में शायद इससे पहले कभी हुआ हो कि किसी क्रिकेटर के निधन के बाद उसके नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया गया हो.

Advertisement
X
File photo: फिलिप ह्यूज
File photo: फिलिप ह्यूज

क्रिकेट जगत में शायद इससे पहले कभी हुआ हो कि किसी क्रिकेटर के निधन के बाद उसके नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया गया हो. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिलिप ह्यूज की वनडे जर्सी नंबर 64 को रिटायर कर दिया है, इसका मतलब अब वनडे क्रिकेट में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को जर्सी नंबर 64 नहीं दी जाएगी.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शनिवार को बताया कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने फिलिप ह्यूज के वनडे जर्सी नंबर-64 को रिटायर करने का फैसला लिया है. एक घरेलू मैच में बाउंसर गेंद खेलने की कोशिश में ह्यूज को मंगलवार को गंभीर चोट लगी थी. इसके दो दिन बाद गुरुवार को इलाज के दौरान हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई.

ह्यूज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का संदेश पढ़ते हुए क्लार्क प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही रो पड़े. ह्यूज के अच्छे दोस्त माने जाने वाले क्लार्क ने कहा, 'मैंने सीए से ह्यूज की 64 नंबर की जर्सी को रिटायर करने मांग की जिसे मान लिया गया. यह बहुत बड़ी बात है.'

उन्होंने कहा, 'ह्यूज के परिवार से हमारा वादा है कि हम उनके सम्मान के लिए जो कर सकते हैं जरूर करेंगे. हमारा ड्रेसिंग रूम अब कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा. हम ह्यूज से प्यार करते हैं और प्यार करते रहेंगे.'

Advertisement

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement