क्रिकेट मैदान पर ऐसे कई वाकये देखे हुए हैं, जिसने फैन्स को चौंकाया. अब अगर कोई टीम 2 रन पर ऑलआउट हो जाए तो, क्या ही कहने... ये हैरतअंगेज वाकया इंग्लैंड में आयोजित हो रहे मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट लीग में देखने को मिला है. इस लीग के थर्ड टियर डिवीजन का मैच नॉर्थ लंदन सीसी (North London CC) और रिचमंड सीसी, मिडेक्स (Richmond CC, Middx) के बीच खेला गया.
8 बल्लेबाज हुए डक पर OUT
इस मुकाबले में रिचमंड सीसी, मिडेक्स की टीम 34 गेंदों का ही सामना कर पाई और उसकी पूरी टीम 2 रनों पर ढेर हो गई. टीम के आठ बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते रिचमंड सीसी, मिडेक्स की टीम को इस मुकाबले में 424 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले में रिचमंड सीसी, मिडेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. यह फैसला आत्मघाती साबित हुआ. नॉर्थ लंदन सीसी ने 45 ओवरों में 6 विकेट पर 426 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. डैन सिमंस ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. वहीं जैक लेविथ ने 43 और नेविल अब्राहम ने 42 रनों का योगदान दिया.
फर्स्ट क्लास में सबसे कम स्कोर: बता दें कि फर्स्ट क्लास में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड The Bs टीम के नाम है. उसने 1810 इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अनचाहा कीर्तिमान अपने नाम किया था. तब The Bs टीम महज 6 रनों पर सिमट गई थी. यह शर्मनाक रिकॉर्ड आज भी फर्स्ट क्लास में कायम है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर: न्यूजीलैंड की टीम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम एक पारी में रन बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड है. कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर साल 1955 में महज 26 रनों पर सिमट गई थी. न्यूजीलैंड का ये शर्मनाक कीर्तिमान आज भी बरकरार है.
वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर: वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे और यूएसए के नाम है. जिम्बाव्बे ने अप्रैल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन बनाए थे. वहीं फरवरी 2020 में यूएसए की टीम नेपाल के खिलाफ 35 रनों पर ढेर हो गई छी.
टी20 इंटरनेशनल का सबसे कम स्कोर: आइवरी कोस्ट के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर बनाने का कीर्तिमान है. उसने नवंबर 2024 में अबुजा में नाइजीरिया के खिलाफ ये कारनामा किया था. तब आइवरी कोस्ट की टीम महज 7.3 ओवर्स में 7 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.