scorecardresearch
 

उमरान के बाद इन खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप के लिए रोक सकता है BCCI

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) वर्ल्ड कप के लिए तीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के साथ जोड़ सकता है.

Advertisement
X
Harshal Patel and Virat Kohli. (@BCCI)
Harshal Patel and Virat Kohli. (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को
  • ... लेकिन हार्दिक पंड्या को लेकर अब भी संशय

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) वर्ल्ड कप के लिए तीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के साथ जोड़ सकता है. हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर और शिवम मावी का नाम इन खिलाड़ियों में आ रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में तीनों ही प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ता हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर और शिवम मावी को भारतीय टीम से जोड़ना चाहते हैं, ताकि ये खिलाड़ी टीम इंडिया को ट्रेनिंग में मदद कर सकें. तीनों नहीं तो इनमें से कम से कम दो खिलाड़ियों को दुबई में रुकने के लिए कहा जा सकता है, जहां भारतीय खिलाड़ी फिलहाल क्वारंटीन हैं. बीसीसीआई सोमवार को हुए एलिमिनेटर मुकाबले के बाद इन खिलाड़ियों के लिए निर्देश जारी कर सकती है, ताकि खिलाड़ी एक बायो-बबल से सीधे दूसरे में पहुंच जाएं.

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी बीसीसीआई ने बतौर नेट गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम से जोड़ा था. आईपीएल 2021 में इस युवा गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से सुर्खियां बटोरीं. 21 साल के उमरान मलिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 152.95 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉल डाली, जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद रही. 

Advertisement

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 32 विकेट चटकाए. इस दौरान हर्षल ने एक सीजन में सबसे विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली. ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए 2013 के आईपीएल में 32 विकेट चटकाए थे. 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वेंकटेश अय्यर और शिवम मावी ने भी जारी आईपीएल शानदार खेल दिखाया है. अपना डेब्यू सीजन खेल रहे वेंकटेश ने 8 मैचों में 37.85 की औसत से 265 रन बनाए हैं. इस दौरान वेंकटेश के बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले. साथ ही, वेंकटेश अय्यर गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 8 मैचों में कुल 3 विकेट चटकाए. 

शिवम मावी की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के 14वें सीजन में अबतक 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मावी ने 19.33 की औसत से 9 विकेट हासिल किए हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में मावी ने 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.

हार्दिक पंड्या को लेकर सस्पेंस बरकरार

उधर, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टी20 वर्ल्ड कप खेलने को को लेकर संशय बना हुआ है. हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के बाद से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है. आईपीएल 2021 के पूरे सीजन में हार्दिक ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक भी गेंद नहीं फेंकी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement