scorecardresearch
 

Scotland vs Australia T20 World Cup 2024 Highlights: ऑस्ट्रेलिया की जीत से चमकी इंग्लैंड की किस्मत... सुपर 8 में मिली एंट्री, स्कॉटलैंड बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम सुपर 8 में पहुंच गई. वहीं स्कॉटलैंड का पत्ता कट गया. ग्रुप-बी से ऑस्ट्रलियाई टीम पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी थी.

Advertisement
X
Marcus Stoinis (@Associated Press)
Marcus Stoinis (@Associated Press)

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर 35 में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. 16 जून (रविवार) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में कंगारू टीम को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के चलते इंग्लैंड सुपर 8 में पहुंच गया. वहीं स्कॉटलैंड का पत्ता कट गया. ग्रुप-बी से ऑस्ट्रलियाई टीम पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी थी.

स्टोइनिस-हेड ने मिलकर पलटा गेम

स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस और ट्रेविस हेड रहे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी करके विपक्षी टीम से मैच छीन लिया. ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 49 गेंदों पर 68 रन बनाए. हेड ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 29 गेंदों पर 59 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक समय 8.2 ओवरों में तीन विकेट पर 60 रन था. मगर, इस पार्टनरशिप ने स्कॉटलैंड का दिल तोड़ दिया.

मैकमुलेन की तूफानी पारी बेकार

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने पांच विकेट पर 180 रन बनाए. ब्रैंडन मैकमुलेन ने तूफानी बल्लेबाजी की और महज 34 गेंदों पर 60 रन बना दिए. इस दौरान उन्होंने छह छक्के और दो चौके लगाए. कप्तान रिची बेरिंगटन ने 31 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली, जिसमें दो छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. ओपनर बैटर जॉर्ज मुन्से ने भी 35 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए.

Advertisement

बता दें कि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैचों में चार जीत के साथ पहले नंबर पर रही. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल मिलाकर आठ अंक हासिल किए. इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के पांच-पांच अंक थे. मगर बेहतर नेट-रनरेट के चलते इंग्लिश टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर सुपर 8 में जगह बनाई. स्कॉटलैंड की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसके बाद नामीबिया और ओमान का नंबर रहा.

सुपर 8 का ग्रुप
ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स/बांग्लादेश, अफगानिस्तान
ग्रुप-2: यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement