scorecardresearch
 

Haris Rauf Fight with Fan: 'नफरत फैलाने वालों...', हारिस रऊफ के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, फैन्स को दी खास नसीहत

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की एक फैन के साथ झड़प हुई थी. रऊफ किसी बात को लेकर आपा खो देते हैं और फैन को मारने दौड़ पड़ते हैं. अब इस पूरे मामले मेंं हारिस रऊफ को पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का सपोर्ट मिला है.

Advertisement
X
Pakistani Cricketer Haris Rauf
Pakistani Cricketer Haris Rauf

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह सुपर 8 स्टेज के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई. पाकिस्तान को पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने सुपर ओवर में हरा दिया था. फिर भारत के खिलाफ उसे छह रनों से हार झेलनी पड़ी. हालांकि पाकिस्तान टीम ने इसके बाद जरूर कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की, मगर यह सुपर 8 में पहुंचाने के लिए नाकाफी था.

पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद एक बड़ा विवाद भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ आपा खोते दिखते हैं. रऊफ किसी बात को लेकर आपा खो देते हैं और पाकिस्तानी फैन को मारने दौड़ पड़ते हैं.

उनकी पत्नी मुजना मसूद रोकने की कोशिश करती हैं. मगर रऊफ पत्नी का हाथ छुड़ाकर और चप्पलें निकालकर दूसरी ओर जाते हैं और फैन को मारने की कोशिश करते हैं. हालांकि कुछ लोग रऊफ को रोक लेते हैं और हाथापाई नहीं हो पाती.

अब हारिस रऊफ के सपोर्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स उतर पड़े हैं. पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद आफरीदी ने X पर लिखा, 'हारिस रउफ की घटना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. हमें कभी भी सम्मान नहीं खोना चाहिए और न ही अपनी सीमा लांघनी चाहिए. नफरत फैलाने वालों को अब रुक जाना चाहिए.'

Advertisement

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने लिखा. 'मैंने हैरी के बारे में एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित होते देखा है. मैं अपने सभी प्यारे क्रिकेट प्रशंसकों से आग्रह करता हूं कि वे याद रखें कि आलोचना रचनात्मक हो सकती है, बिना किसी को चोट पहुंचाए. आइए बहस को सम्मानजनक रखें और खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति विचारशील रहें. आइए खेल के लिए प्यार, शांति और सम्मान को बढ़ावा दें. हम सभी चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट आगे बढ़े, आप सभी से प्यार.'

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने लिखा, 'यह अप्रासंगिक है कि हारिस राउफ का अपमान करने वाला व्यक्ति पाकिस्तान से था या भारत से. वास्तव जो बात मायने रखती है वह यह है कि इस इंसान में मूल्यों और शिष्टाचार की कमी थी. एक इंसान को किसी इंसान का अपमान करने का अधिकार नहीं है, खासकर उसके परिवार के सदस्यों के सामने. इस तरह के भयावह व्यवहार को रोका जाना चाहिएयय सहिष्णुता, सम्मान और करुणा जैसे मूल्य तेजी से दुर्लभ होते जा रहे हैं.'

हारिस रऊफ को पहली बार में लगा कि कि उन्हें छेड़ने वाला शख्स भारत से है. पर वह शख्स कहता है कि वो पाकिस्तानी है. फिर हारिस कहते हैं कि तुम्हें यही सब सिखाया गया है. हारिस ने बाद में एक पाकिस्तानी चैनल से इस बात की पुष्टि की थी कि वो फैन पाकिस्तान का ही है.

Advertisement

हारिस ने इस वाकये को लेकर कहा था कि यदि उनके माता-पिता और परिवार पर बात आएगी तो वो उसी तरह रिएक्शन देने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे. हारिस ने कहा, 'मैंने तय किया था कि इस मामले को सोशल मीडिया पर नहीं लाउंगा, लेकिन अब वीडियो वायरल हो गया है. ऐसे में मुझे महसूस हुआ कि मामले के बारे में शेयर करना बेहद जरूरी है. पब्लिक फिगर होने के नाते हम पब्लिक से सभी तरह के सुझाव पाने के लिए तैयार रहते हैं.'

हारिस ने कहा, 'वे (फैन) हमारी आलोचना करने और तारीफ करने के हकदार हैं. फिर भी जब बात मेरे माता-पिता और परिवार पर आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा और उसी तरह रिएक्शन दूंगा. यह बेहद जरूरी कि लोगों और उनके परिवार को सम्मान दिया जाए. चाहे उनका प्रोफेशन कुछ भी हो.' बता दें कि हारिस रऊफ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 4 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 6.73 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट लिए. 21 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

पीसीबी चीफ नकवी ने कही ये बात

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, 'हारिस राउफ से जुड़ी भयावह घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं. हमारे खिलाड़ियों के खिलाफ इस तरह की हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें शामिल लोगों को तुरंत हारिस रउफ से माफी मांगनी चाहिए, ऐसा न करने पर हम जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement