scorecardresearch
 

India vs Ireland, T20 World Cup 2024: आयरलैंड को मेमना ना समझे टीम इंडिया... ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं खतरा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपना पहला मैच आयरलैंड से खेलना है. आयरलैंड को भारतीय टीम बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी. आयरलैंड की टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं...

Advertisement
X
Ireland Players (@Getty Images)
Ireland Players (@Getty Images)

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून (बुधवार) को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. 

इस मुकाबले में जहां रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग संभालेंगे. कागज पर भारत का पलड़ा काफी भारी है. फिर भी इस मैच में आयरलैंड को भारतीय टीम बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी. देखा जाए तो आयरलैंड की टीम में पांच ऐसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो भारतीय टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं...

पॉल स्टर्लिंग: आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का लंबा अनुभव है. स्टर्लिंग ने 142 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.60 के एवरेज से 3589 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे. टी20 इंटरनेशनल में स्टर्लिंग से ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम ने बनाए हैं. साथ ही स्टर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल में 20 विकेट भी चटकाए हैं.

एंड्रयू बालबर्नी: आयरलैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज पर भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने की जिम्मेदारी होगी. एंड्रयू बालबर्नी के नाम पर 107 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.93 के एवरेज से 2370 रन दर्ज हैं.

Advertisement
irleland player
एंड्रयू बालबर्नी, फोटो: Getty Images

जोशुआ लिटिल: तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल के नाम से आप बखूबी परिचित होंगे. लिटिल ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए भाग लिया था. लिटिल ने अब तक आयरलैंड के लिए 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 23.25 की औसत से 78 विकेट दर्ज हैं.

कर्टिस कैम्फर: 25 वर्षीय ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर भी भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. कैम्फर ने 53 टी20 इंटरनेशनल में 21.73 की औसत से 826 रन बनाने के अलावा 29 विकेट चटकाए हैं. कैम्फर ने संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित टी20 विश्व कप 2021 में नीदरलैंड्स के खिलाफ चार गेंदों पर 4 विकेट चटका दिए थे.

गैरेथ डेलानी: गैरेथ डेलानी भी अपने ऑलराउंड खेल से भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं. 2019 में डेब्यू करने के बाद से डेलानी आयरिश टी20 टीम के नियमित सदस्य रहे हैं. डेलानी ने कुल 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20.73 के एवरेज से 1016 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. डेलानी ने टी20 इंटरनेशनल में 44 विकेट भी चटकाए हैं.

भारत बनाम आयरलैंड h2h

देखा जाए तो आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है. भारत ने इस टीम के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 7 टी20 मुकाबले हुए हैं. इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. वहीं तीन वनडे मैचों में भी भारत को ही जीत मिली.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement