भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का जोरदार आगाज किया. 5 जून (बुधवार) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 97 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 12.2 ओवर्स में हासिल कर लिया.
भारतीय टीम अब 9 जून को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी. इस दौरान न्यूयॉर्क की 'ड्रॉप इन पिच' बेहद चर्चा में रही, इसे लेकर रोहित शर्मा से लेकर तमाम दिग्गजों ने सवाल उठाए. खास बात यह है भारतीय टीम इसी पिच पर पाकिस्तान से खेलेगी.
'असमान उछाल' ने बल्लेबाजों के उड़ाए होश!
भारत-आयरलैंड मुकाबले के दौरान पिच को लेकर भी खूब चर्चा हुई. पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल दिखी, ऐसे में शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था. भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को काफी 'असमान उछाल' मिला. कुछ गेंदें इतनी उछलीं कि विकेटकीपर ऋषभ पंत भी सही तरीके से कलेक्ट नहीं कर पाए. कुछ गेंदें आयरिश बल्लेबाजों के ग्लव्स पर जा लगीं, तो कुछ बॉल नीची रहकर आईं.
Beaten by pace ⚡#HardikPandya gets his 3rd wicket as #TeamIndia looks in cruise control 👌🏽#INDvIRE | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/55wfjKLXPg
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 5, 2024
जसप्रीत बुमराह की एक गेंद तो हैरी टेक्टर के ग्लव्स पर टकराई और फिर हेलमेट पर लगकर कवर में खड़े फील्डर के पास चली गई. भारतीय पारी के दौरान भी यही नजारा देखने को मिला. आयरिश गेंदबाजों को भी 'असमान उछाल' मिल रहा था. कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को कुछ गेंदें शरीर पर लगीं. रोहित शर्मा तो फिफ्टी जड़ने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए.
इरफान ने ड्रॉप-इन पिच पर सवाल उठाए
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने नसाऊ काउंटी काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर सवाल उठाए. इरफान पठान ने कमेंट्री के दौरान कहा कि ड्रॉप-इन पिचों को सेट होने में टाइम लगता है. बता दें कि न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों के दौरान ड्रॉप-इन पिचों का ही यूज किया जाना है. कुछ दिन पहले इन पिचों को न्यूयॉर्क लाया गया था. ऐसे में इरफान के बयान में दम लगता है.
बता दें कि ये पिचें न्यूयॉर्क से करीब 2000 किलोमीटर दूर फ्लोरिडा में तैयार हुई हैं. ड्रॉप-इन पिच वो होती हैं, जिन्हें मैदान या वेन्यू से दूर कहीं बनाया जाता है. बाद में ट्रक, क्रेन या किसी अन्य साधन के द्वारा स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है. ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई गई हैं, जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉग कर रहे हैं. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस की टीम न्यूयॉर्क में ही रहने वाली है, ताकि पिच के रखरखाव में मदद किया जा सके.

रोहित भी ड्रॉप इन पिच से नाराज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नसाउ काउंटी स्टेडियम की असमान उछाल वाली ‘ड्रॉप इन’ पिच से ज्यादा खुश नजर नहीं आये, जिस पर नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले से पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्हें बाजू पर चोट लग गई.
उन्होंने कहा ,‘नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है, मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी, ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था.'
इस मैच की तैयारी के बारे में रोहित ने कहा ,‘मैं नहीं जानता कि पिच से क्या अपेक्षा करें लेकिन हम यही सोचकर तैयारी करेंगे कि पिच ऐसी ही रहने वाली है, उस मैच में पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उम्मीद है कि आज की तरह उस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा रहेगा.
भारत-पाकिस्तान मैच में क्या होगा?
न्यूयॉर्क के इसी स्टेडियम में 9 जून (रविवार) को भारत-पाकिस्तान का थ्रिलर मुकाबला भी होना है. भारतीय टीम में स्टार तेज गेंदबाजों की फौज है ही, पाकिस्तानी टीम के पास भी धांसू फास्ट बॉलर्स हैं. पाकिस्तान टीम में मोहम्मद आमिर, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा.
ड्रॉप-इन पिचों का कल्चर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रहा है. पहले इस तरह की रेडीमेड पिचों को इसलिए यूज किया जाता था, ताकि क्रिकेट ग्राउंड्स को दूसरे इवेंट्स के लिए भी यूज किया जा सके. इन्हीं मैदानों पर म्यूजिक कॉन्सर्ट, रग्बी और फुटबॉल के मैच भी होते रहे हैं. जब 1970 के दशक में कैरी पैकर ने वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट शुरू की थी, तब इस तरह की ड्रॉप-इन पिचें यूज की गई थीं. सर्दियों के मौसम में ऑस्ट्रेलिया में जिन मैदानों पर फुटबॉल मैच होते हैं, वहां क्रिकेट सीजन में ड्रॉप-इन पिचें यूज की जाती हैं.