भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला 27 जून (गुरुवार) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं हारी है. दूसरी ओर इंग्लैंड ने 2 मैच हारे हैं. ऐसे में भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस काफी हाई रहने वाला है.
इंग्लिश खिलाड़ियों को आईपीएल का खासा अनुभव
हालांकि बड़े मैचों में इंग्लैंड को कमतर आंकना बड़ी भूल होगी. 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम इंग्लैंड से ही सेमीफाइनल मैच में 10 विकेट से हारी थी. इंग्लिश खिलाड़ियों को आईपीएल का भी अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में वे दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे की कमजोरियों को जानते हैं.
The defending champions appear chill ahead of the semi-final clash against India 🤩#T20WorldCup pic.twitter.com/3QueyvXbzW
— ICC (@ICC) June 27, 2024
देखा जाए तो इंग्लैंड के स्क्वॉड में मौजूद 15 खिलाड़ियों में 8 ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन (आईपीएल 2024) में भाग लिया था. इनमें जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), फिल साल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स), विल जैक्स, रीस टॉप्ली (दोनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), मोईन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), सैम करन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन (तीनों पंजाब किंग्स) का नाम शामिल हैं. कुल मिलाकर कह सकते हैं भारत का सामना इंग्लैंड की 'आईपीएल टीम' से होने जा रहा है.
भारत-इंग्लैंड के बीच होने जा रहे इस सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुयाना में 27 जून के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 'सुबह में बारिश होगी और दोपहर में तूफान आएगा, अधिकतम तापमान 86 डिग्री फैरेनहाइट रहेगा. हवा 10 से 15 मील प्रति घंटे की स्पीड से उत्तर-पूर्व की ओर चलेगी, बारिश की संभावना 75% है.'
मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है. आईसीसी ने इस मैच के लिए 4 घंटे से ज्यादा का अतिरिक्त समय भी रखा है. यदि इसके बावजूद भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है, तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. दरअसल भारत सुपर 8 में अपने ग्रुप में टॉप पर रहा था. वहीं इंग्लैंड टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थी. फाइनल में पहुंचने पर भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल.
इंग्लैंड टीम: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली, मार्क वुड, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले.