scorecardresearch
 

T20 World Cup 2022: वो पांच बल्लेबाज, जो इस टी20 वर्ल्डकप में कर सकते हैं धमाल, एक भारतीय भी शामिल

टी20 वर्ल्डकप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होना है. इस टी20 वर्ल्ड कप में सभी 16 टीमों के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने को आतुर होंगे. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर फैन्स की खास निजरें टिकी होंगी. इसी कड़ी में जानते हैं उन पांच प्लेयर्स के बारे में जो बल्ले से तबाही मचा सकते हैं.

Advertisement
X
जोस बटलर और सूर्यकुमार यादव
जोस बटलर और सूर्यकुमार यादव

टी20 वर्ल्डकप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर होना है. पिछले साल की तरह इस बार भी कुल 16 टीमें इस मेगा इवेंट में भाग लेने जा रही हैं. अबकी बार टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है, लेकिन असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का आरंभ होगा. सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है.

भारतीय टीम की बात करें तो वह अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. आगामी वर्ल्ड कप में जाने-माने खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने को आतुर होंगे. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर फैन्स की खास निजरें टिकी होंगी. आइए जानते हैं उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जो बल्ले से तबाही मचा सकते हैं.

क्लिक करें- टी20 वर्ल्डकप से जुड़ी पूरी जानकारी, कब-कहां होंगे मैच, कैसे देख पाएंगे, जानें सबकुछ

1. सूर्यकुमार यादव: साल 2022 में सूर्यकुमार यादव का फॉर्म काफी लाजवाब रहा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय फैन्स की निगाहें होंगी. वैसे सूर्यकुमार टी20 विश्व कप 2021 में भारत के लिए केवल 42 रन ही बना पाए थे, लेकिन इस बार उनसे काफी उम्मीदें हैं. उस वर्ल्ड के बाद से 32 साल के सूर्यकुमार निरंतरता का पर्याय बन चुके हैं. सूर्या ने अबतक 34 टी20 इंटरनेशनल में 38.70 की औसत से 1045 रन बनाए हैं. शानदार फॉर्म के चलते सूर्या आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-2 स्थान पर आ चुके हैं.

Advertisement

2. डेवोन कॉन्वे: न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने बहुत कम समय में अपनी  है. 31 साल के कॉन्वे ने 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित मुकाबले से पहले तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 863 बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 53.93 का रहा जो उनके शानदार फॉर्म को दिखाता है. टी20 विश्व कप 2022 में डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

conway

3. जोस बटलर: इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के लिए पिछले 12 महीने काफी शानदार रहे हैं. 32 साल के बटलर पिछले वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले इकलौते प्लेयर रहे थे. बटलर ने शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी. आईपीएल 2022 दौरान भी बटलर बेहतर खतरनाक फॉर्म में थे. आईपीएल के पिछले सीजन में बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 863 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल रहे. बटलर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शानदार प्रदर्शन करने को आतुर होंगे.

4. मोहम्मद रिजवान: पाकिस्तान का यह बल्लेबाज फिलहाल टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर है. 30 साल के रिजवान पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से किए गए प्रदर्शन को दोहराने के लिए बेताब होंगे. 2021 के टी20 विश्व कप में रिजवान ने 70.25 की औसत एवं तीन अर्धशतक की मदद से कुल 281 रन बनाए थे. वह टीममेट बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.

Advertisement

5. डेविड वॉर्नर: पिछले साल के वर्ल्ड कप में केवल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वॉर्नर से अधिक रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर आमतौर पर घरेलू धरती पर खेलते समय काफी खतरनाक हो जाते हैं. वॉर्नर ने पिछले साल के टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए और लगभग 150 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 289 रन जोड़े. उनके शानदार फॉर्म ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को खिताब दिलाने में काफी मदद की थी. वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.

 


 

Advertisement
Advertisement