scorecardresearch
 

T20 World Cup Semi Final: भारत, पाकिस्तान या अफ्रीका... बारिश आई, तो किसका बिगाड़ेगी खेल?

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कल भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को अपने-अपने आखिरी मैच खेलना है. इन तीनों मैच के बाद ही ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए पहुंचने वाली दो टीमें तय हो सकेंगी. जानिए बारिश आती है और कोई मैच धुलता है, तो क्या समीकरण बनेगा...

Advertisement
X
Babar Azam and Rohit Sharma (Getty)
Babar Azam and Rohit Sharma (Getty)

T20 World Cup 2022 Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. मगर ग्रुप-2 का पेंच काफी फंसा हुआ है. सुपर-12 का ग्रुप-2 अभी पूरी तरह से खुला हुआ है. इसमें भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमें हैं. इनमें से नीदरलैंड और जिम्बाब्वे पूरी तरह से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. जबकि बाकी चार टीमों में से कोई दो ही सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

कल इस तरह खेले जाएंगे तीनों मुकाबले

इन सभी टीमों के लिए कल (6 नवंबर) का दिन बेहद खास है. इस दिन इसी ग्रुप के आखिरी तीन मैच होने हैं. इसके बाद ही पता चलेगा कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें कौन सी होंगी. रविवार को पहला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच एडिलेड में भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे खेला जाएगा. इसके बाद इसी मैदान पर सुबह 9.30 बजे से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टक्कर होगी.

इनके अलावा सबसे आखिर में यानी भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 से टीम इंडिया अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. यदि ये तीनों मैच होते हैं और भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान जीतती हैं, तो उस स्थिति में पाकिस्तान बाहर हो जाएगी. जबकि भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

Advertisement

मगर मैच के बीच बारिश आती है और कोई मुकाबला रद्द करना पड़ता है, तो उस स्थिति में मामला गड़बड़ा जाएगा. हालांकि एडिलेड में रविवार को बारिश की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत है. जबकि मेलबर्न में सिर्फ 5 प्रतिशत आशंका है. फिर भी आपको बताते हैं कि यदि बारिश आती है और जिस मैच पर असर होता है, तो उसका क्या फर्क पड़ेगा...

Temba Bavuma vs Rohit Sharma

बारिश आती है, तो किस टीम क्या समीकरण बनेंगे?

  • यदि बारिश के कारण तीनों ही मैच नहीं हो पाते हैं, तो उस स्थिति में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि पाकिस्तान बाहर हो जाएगी.
  • यदि साउथ अफ्रीका का मैच रद्द होता है और पाकिस्तान अपना मैच जीतती है, तो दोनों टीमों के बराबर 6-6 पॉइंट्स हो जाएंगे. तब ज्यादा मैच जीतने के नियम के तहत पाकिस्तान क्वालिफाई कर जाएगा. क्योंकि उसने अफ्रीका के मुकाबले एक मैच ज्यादा जीता है. नियम के मुताबिक, नेट रनरेट तब देखा जाता है, जब टीमों की जीत भी बराबर हो.
  • यदि साउथ अफ्रीका के साथ पाकिस्तान का मैच भी बारिश से धुलता है, तो उस स्थिति में अफ्रीकी टीम 6 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई कर जाएगी. जबकि पाकिस्तान के 5 ही अंक रह जाएंगे.
  • यदि बारिश के कारण भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच रद्द होता है, तो इसका टीम इंडिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. तब एक पॉइंट लेकर यानि कुल 7 अंक के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

T20 World Cup 2022 points table

Advertisement

क्या बांग्लादेश टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है?

इसका जवाब है कि हां, बांग्लादेश टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना अब भी बरकरार है. ये ठीक पाकिस्तान की तरह ही है. जो स्थिति पाकिस्तान की बन रही है, उसे आप बांग्लादेश के नजरिये से देखेंगे, तो उसके भी क्वालिफाई करने की पूरी उम्मीद बंध रही है. बांग्लादेश के लिए ये दो समीकरण बन रहे हैं, जिन्हें इस तरह से समझिए...

  • यदि नीदरलैंड टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे, तब बांग्लादेश टीम पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. 
  • यदि साउथ अफ्रीका का मैच रद्द होता है और बांग्लादेश अपना मैच जीतती है, तो दोनों टीमों के बराबर 6-6 पॉइंट्स हो जाएंगे. तब ज्यादा मैच जीतने के नियम के तहत बांग्लादेश क्वालिफाई कर जाएगा. क्योंकि उसने अफ्रीका के मुकाबले एक मैच ज्यादा जीता है. नियम के मुताबिक, नेट रनरेट तब देखा जाता है, जब टीमों की जीत भी बराबर हो.

 

Advertisement
Advertisement