scorecardresearch
 

Pak Vs Ned T20 WC 2022: पाकिस्तानी बॉलर की बाउंसर से घायल हुआ बल्लेबाज, बहने लगा खून, Video

पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच रविवार को मुकाबला हुआ. दोनों टीमें ग्रुप-2 का हिस्सा हैं, जिसमें भारत भी है. इस मैच के दौरान पाकिस्तानी प्लेयर हारिस रऊफ की एक बाउंसर ने नीदरलैंड्स के बल्लेबाज को चोटिल कर दिया.

Advertisement
X
Bas de Leede हो गए चोटिल
Bas de Leede हो गए चोटिल

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान का सफर अभी तक बेहतर नहीं रहा है. भारत के अलावा उसे जिम्बाब्वे से भी हार मिली, इस बीच ग्रुप-2 के मुकाबले में रविवार को पाकिस्तानी टीम का मुकाबला नीदरलैंड्स से हुआ. इस मैच में पाकिस्तानी बॉलर्स ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैच के दौरान एक हादसा होने से भी बच गया. 

पाकिस्तानी बॉलर हारिस रऊफ की एक बॉल नीदरलैंड्स के बल्लेबाज Bas de Leede के जाकर लगी, जो सीधा उनकी आंख के नीचे लगी थी. Bas de Leede इस खतरनाक बाउंसर से घायल हो गए और उनके खून भी निकलने लगा. जिसके बाद फिजियो ग्राउंड पर आए और Bas de Leede का चेकअप किया. 

Bas de Leede इसके बाद खेल नहीं पाए और वापस चले गए. नीदरलैंड्स की पारी के छठे ओवर में जब हारिस रऊफ बॉलिंग कर रहे थे, तब ओवर की पांचवीं बॉल पर उन्होंने शॉर्ट-पिच बॉल डाली. बॉल सीधा Bas de Leede के हेलमेट में जाकर लगी, जिसकी वजह से उनके गाल पर कट आ गया औरखून निकलने लगा.

Bas de Leede इसके बाद बल्लेबाजी करने नहीं आए, जिसके बाद नीदरलैंड्स ने मैच में उनकी जगह लोगन वैन बीक को प्लेइंग-11 में शामिल किया. जिसकी इजाजत आईसीसी के नए नियम देते हैं. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में कई खतरनाक बॉल देखने को मिली हैं, जिसने रोमांच को भरपूर कर दिया है. 

Advertisement

अगर मैच की बात करें तो इस मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 91 ही रन बनाए. 20 ओवर की बल्लेबाजी के बाद 9 विकेट खोकर नीदरलैंड्स यह स्कोर बना पाया. पाकिस्तान की ओर से इस मैच में शादाब खान को 3 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद वसीम को दो विकेट मिले. इनके अलावा शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ को भी एक-एक विकेट मिला. शाहीन शाह आफरीदी का इस वर्ल्ड कप में यह पहला विकेट था, पिछले दोनों मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. 

 

Advertisement
Advertisement