scorecardresearch
 

ENG vs PAK T20 WC: 'दुख होता है कि हम...', फाइनल में हार के बाद छलका पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का दर्द

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में हार के लिए बाबर आजम ने अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. पाकिस्तानी कप्तान का मानना था कि उनकी टीम ने बीच के ओवरों में बहुत अधिक डॉट गेंदें खेलीं.

Advertisement
X
बाबर आजम
बाबर आजम

पाकिस्तान टीम का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार (13 नवंबर) को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने पांच विकेट से पराजित किया. पाकिस्तान टीम की हार की मुख्य वजह उसके बल्लेबाज रहे जिनका इस बड़े मुकाबले में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

बाबर आजम ने फाइनल में हार के लिए अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. बाबर ने कहा कि उनकी टीम फाइनल में मिनिमम 20 रन शॉर्ट थी. देखा जाए तो खुद बाबर आजम भी फाइनल मुकाबले में संघर्ष करते दिखाई दिए. बाबर ने 32 रन बनाने के लिए 28 गेंदें खेल लीं. उन्हें आदिल राशिद ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया.

एशिया कप में भी नहीं फिनिश कर पाए: बाबर

बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमे मोमेंटम नहीं मिला क्योंकि विकेट्स गिरीं. हमने जो टारगेट सेट करने की सोची थी वो हासिल नहीं कर पाए. सेट बैटर के लिए आसान था लेकिन नए के लिए मुश्किल हो रहा था. हम बैटिंग में मैच हार गए. हमें गर्व है कि फाइनल तक यहां पहुंचे. लेकिन दुख होता है हम फिनिश नहीं कर पाए जैसे एशिया कप में भी फिनिश नहीं कर पाए थे.'

Advertisement

क्लिक करें- बेन स्टोक्स ने 2016 के फाइनल में खाए थे 4 सिक्स, अब इंग्लैंड को बनाया चैम्पियन
 
पाकिस्तानी कप्तान ने स्वीकार किया कि इस फाइनल मुकाबले में उनकी टीम ने बीच के ओवरों में बहुत अधिक डॉट गेंदें खेलीं. बाबर कहते हैं, 'हमारा मिडिल ऑर्डर में डॉट बॉल ज्यादा हो गया.हम पार्टनरशिप नहीं कर पाए. नए बल्लेबाज को सेटल होने में दो तीन बॉल लग जाते हैं. शाहीन की चोट के चलते हमें गेंदबाज की जरूरत थी, इसलिए हमने इफ्तिखार को लगाया.'

बाबर ने इंग्लिश टीम को दी बधाई

बाबर आजम ने बताया, 'इंग्लैंड को बधाई. वे चैम्पियन बनने के लायक हैं और अच्छी तरह से लड़े. हमें यहां घर जैसा फील हुआ और हर जगह बहुत अच्छा समर्थन मिला. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. हां, हमने पहले दो गेम गंवाए लेकिन आखिरी चार मैचों में हम जिस तरह से वापसी की वह अविश्वसनीय था. मैंने लड़कों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा, हमारी गेंदबाजी यूनिट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अटैक में से एक है.'

ऐसा रहा पाकिस्तान-इंग्लैंड का मैच

टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली. वहीं बाबर आजम ने 32 और शादाब खान ने 20 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

Advertisement

क्लिक करें- पाकिस्तान की हार से टूटा शोएब अख्तर का दिल... शहबाज शरीफ ने दिया ये रिएक्शन

जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. बेन स्टोक्स ने 49 बॉल पर 52 रन बनाए, जिसमे पांच चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं जोस बटलर ने 26 और हैरी ब्रूक ने 20 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया.
 


 

Advertisement
Advertisement