टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब जीत की पटड़ी पर लौट आई है. मंगलवार (25 अक्टूबर) को पर्थ में आयोजित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. कंगारू टीम को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 21 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे.
स्टोइनिस ने महज 18 बॉल पर नाबाद 59 रन बना दिए जिसमें छह छ्क्के और चार चौके शामिल थे. खास बात यह है कि स्टोइनिस ने महज 17 बॉल पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. यह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में किसी ऑस्ट्रेलियाई बैटर की सबसे तेज फिफ्टी रही. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की यह संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही. एरॉन फिंच ने भी नाबाद 31 रन बनाकर स्टोइनिस का बखूबी साथ नाबाद निभाया.
टी20 विश्व कप में सबसे तेज फिफ्टी:
12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
17 स्टीफन मायबर्ग बनाम आयरलैंड सिलहट 2014
17 मार्कस स्टोइनिस बनाम श्रीलंका पर्थ 2022
श्रीलंका की रही थी खराब शुरुआत
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी और वह पावर प्ले में एक विकेट पर 36 रन ही बना पाई थी. कमिंस ने इस दौरान दूसरे ओवर में कुसल मेंडिस को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई थी. फिर पथुम निसंका ने चौथे और छठे ओवर में हेजलवुड के खिलाफ चौका जड़े, इसके बावजूद श्रीलंकाई टीम रन गति को तेज करने में विफल रही.
धनंजय डिसिल्वा ने भी एशटन एगर के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन टीम आठवें से 10वें ओवर तक एक भी बड़ा शॉट नही खेल सकी. नतीजतन श्रीलंका ने शुरुआती 10 ओवर में एक विकेट पर 63 रन बनाए थे. श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव का फायदा एगर को हुआ जिनके 12वें ओवर में डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपक कर धनंजय की पारी को खत्म किया.
असलंका ने बचाई टीम की लाज
कंगारू टीम ने श्रीलंका पर भले ही लगातार प्रेशर बनाए रखा हो, लेकिन आखिरी ओवर्स में चरित असलंका की बदौलत वह अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी. पारी के 19वें ओवर में स्टार्क के खिलाफ 11 और आखिरी ओवर में कमिंस के खिलाफ 20 रन बने. पूरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने 23 अतिरिक्त रन दिए जिसमें वाइड का योगदान 12 रन का था.
चरित असलंका ने 25 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. टीम के लिए पथुम निसंका ने 45 गेंद में 40 और धनंजय डिसिल्वा 23 गेंद में 26 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एश्टन एगर और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए.