scorecardresearch
 

Syazrul Idrus: इस गेंदबाज ने रचा इत‍िहास, टी-20 क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाला पहला ख‍िलाड़ी... सभी हुए बोल्ड, बने कई रिकॉर्ड

Syazrul Idrus: मलेश‍िया के गेंदबाज ने इत‍िहास रच दिया है, वह टी-20 क्रिकेट में 7 व‍िकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. सयाजरुल इद्रस ने चीन के ख‍िलाफ सात विकेट लेकर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह मैच कुआलालम्पुर में 26 जुलाई (आज) खेला गया, मलेश‍िया ने चीन को महज 23 रनों पर समेट द‍िया था.

Advertisement
X
Syazrul Idrus becomes the first man to take a seven-for in T20Is (Malaysian Cricket Association)
Syazrul Idrus becomes the first man to take a seven-for in T20Is (Malaysian Cricket Association)

Syazrul Idrus Malaysia: टी-20 क्रिकेट में एक नया इत‍िहास रचा गया है. मलेश‍िया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सयाजरुल इद्रस ने 7 विकेट लेकर अनोखा कारनामा कर द‍िखाया है. ऐसा करने वाले वह टी20 इत‍िहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं. मलेशिया के गेंदबाज सयाजरुल इद्रस ने टी20 वर्ल्ड कप एशिया बी क्वालीफायर में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए. यह मैच कुआलालम्पुर में आज (26 जुलाई) को खेला गया. 

सयाजरुल की गेंदबाजी की वजह से चीन की टीम महज 11.2 ओवर्स में 23 रनों पर लुढ़क गई. यह टी-20 क्रिकेट इत‍िहास में तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा. सयाजरुल ने पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के पीटर अहो (Peter Aho) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पीटर ने यह रिकॉर्ड नाइजीरिया के लिए खेलते हुए 2021 में सिएरा लियोन के खिलाफ बनाया था. पीटर ने तब 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे. 

सयाजरुल की गेंदबाजी की वजह से चीन की टीम महज 11.2 ओवर्स में 23 रनों पर लुढ़क गई. यह टी-20 क्रिकेट इत‍िहास में तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा. वहीं टीम टी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड Isle of Man देश के नाम है. वह इसी साल स्पेन के ख‍िलाफ 2023 में 10 रन पर आउट हो गई थी. वहीं तुर्की की टीम दूसरे नंबर पर है, वह चेक गणराज्य के ख‍िलाफ महज 21 रनों पर आउट हो गई. 

Advertisement

सभी सातों ख‍िलाड़ी हुए बोल्ड 

सयाजरुल की गेंदों की बात करें तो उनकी गेंदबाजी के सामने चीन के बल्लेबाज धराशायी होकर रह गए. उन्होंने सभी सातों विकेट बोल्ड किए. सयाजरुल की स्व‍िंग होती गेंदों के सामने चीनी बल्लेबाजों के सामने कोई जवाब नहीं था. सयाजरुल ने अब तक 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने कुल 47 व‍िकेट हास‍िल क‍िए हैं. 

दीपक चाहर के नाम है फुल मेंबर देशों के ख‍िलाड़‍ियों का रिकॉर्ड 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के पूर्ण सदस्यों वाले देशों में यह रिकॉर्ड भारत के दीपक चाहर के नाम है. चाहर ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे. वहीं चाहर के साथ संयुक्त रूप से इस पोजीशन पर युगांडा के दिनेश नाकरानी भी हैं. द‍िनेश ने 2021 में लेसोथो के खिलाफ युगांडा के लिए 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे. 

चीन की पारी ऐसे हुई सयाजरुल इद्रस के सामने धराशायी  

टॉस जीतकर चीन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. चीन ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए थे, जब इद्रस ने अपना पहला विकेट लिया. इद्रस ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर वांग लियुयांग को 3 रन पर बोल्ड कर दिया. उन्होंने उसी ओवर में तीन और विकेट लिए और अगले ओवर में अपने पांच विकेट पूरे किए. 

Advertisement

सयाजरुल इद्रस का अंतिम ओवर मेडन और दो और विकेट के साथ खत्म हुआ. इस तरह उनकी गेंदबाज का आंकड़ा 4-1-8-7 के साथ समाप्त हुआ. वह खतरनाक गेंदबाजी स्पेल फेंक रहे थे. उनके स्पेल से नौ ओवर की समाप्ति पर चीन का स्कोर 9 विकेट पर 20 रन हो गया और कुछ ही क्षण बाद विजय उन्नी ने लुओ शिलिन को एलबीडब्लू आउट करके 23 के स्कोर पर पारी समाप्त कर दी. इसके जवाब में मलेशिया ने अपने सलामी बल्लेबाज भी जल्दी खो दिए और दो ओवर के बाद उसका स्कोर 2 विकेट पर 3 विकेट था. हालांकि,  विरनदीप सिंह ने सिर्फ 14 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए और 4.5 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी. 

 

Advertisement
Advertisement