scorecardresearch
 

Sarfaraz Khan Father Naushad: बुखार में सरफराज की बैटिंग देखने पहुंचे पिता नौशाद... इस खिलाड़ी ने आने के लिए किया था मजबूर

राजकोट टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 326 रन बना लिए थे. इस दौरान 2 शतक और एक फिफ्टी लगी. कप्तान रोहित शर्मा 131 रनों और रवींद्र जडेजा ने 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जडेजा अब दूसरे दिन भी मैदान में उतरेंगे. जबकि सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट पारी में 48 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई.

Advertisement
X
सरफराज खान के पिता नौशाद और पत्नी रोमाना. (@BCCI)
सरफराज खान के पिता नौशाद और पत्नी रोमाना. (@BCCI)

Sarfaraz Khan Father Naushad: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में गुरुवार (15 फरवरी) से खेला जा रहा है. इसी मुकाबले के साथ स्टार प्लेयर सरफराज खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है. सरफराज को पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप सौंपी.

इस दौरान सरफराज के पिता नौशाद और उनकी पत्नी रोमाना जहूर भी मैदान में मौजूद रहीं. जैसे ही सरफराज को डेब्यू कैप मिली, तो पत्नी भावुक हो गईं. इस पर सरफराज ने प्यार से रोमाना के आंसू पोंछे. पिता ने भी डेब्यू टेस्ट कैप को प्यार से चूम लिया.

यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan, IND vs ENG 3rd Test: सरफराज खान ने इंग्लैंड पर चलाया उसी का 'बैजबॉल अस्त्र'... धांसू अंदाज में की इस रिकॉर्ड की बराबरी

सूर्यकुमार ने सरफराज के पिता को समझाया

मगर इसी बीच सरफराज के पिता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. आजतक ने नौशाद से पूछा कि आप मैदान पर नहीं आने वाले थे? इसके जवाब में सरफराज के पिता ने कहा, 'हां, आपने बिल्कुल सही कहा. मैं आज अपने बेटे का मैच देखने के लिए मैदान पर नहीं आने वाला था. लेकिन मुझे सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर जाने के लिए कहा.'

Advertisement

नौशाद ने कहा, 'मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैंने कल तक आने का कोई फैसला नहीं लिया था. ऐसे में सूर्या का मेरे पास मैसेज आया कि सर आप जा रहे हो क्या? मैंने फिर सूर्या से कहा कि, देखो सूर्या मैं नहीं चाहता कि वो मुझे देखकर भावुक हो क्योंकि वो मुझे बेहद प्यार करता है. मुझे उम्मीद थी कि उसे टेस्ट कैप मिल सकती है. लेकिन मुझे 100 प्रतिशत यकीन नहीं था.'

सरफराज की मां क्यों मैच देखने नहीं पहुंचीं?

इसके बाद सरफराज के पिता ने कहा, 'ऐसे में सूर्या ने मुझे समझाया कि आपकी जिंदगी में ये लम्हा दोबारा नहीं आएगा. मैं भी अपने डेब्यू पर अपने मां बाप को लेकर गया था और वो रोप के बगल में खड़े थे. सूर्या ने मुझे काफी अच्छे से समझाया. मैं चाहता था कि सरफराज की मां भी यहां पहुंचे, लेकिन राजकोट की फ्लाइट का मुझे एक ही टिकट मिला जिसके बाद मैं आ गया.'

जडेजा ने सरफराज से सरेआम मांगी माफी... रनआउट के लिए गलती भी मानी

सरफराज ने 48 गेंदों पर जमाई धांसू फिफ्टी

राजकोट टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 326 रन बना लिए थे. इस दौरान 2 शतक और एक फिफ्टी लगी. कप्तान रोहित शर्मा 131 रनों और रवींद्र जडेजा ने 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जडेजा अब दूसरे दिन भी मैदान में उतरेंगे.

Advertisement

जबकि सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट पारी में 48 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. इस बैजबॉल गेम के दम पर सरफराज ने 66 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान एक छक्का और 9 चौके जमाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement