scorecardresearch
 

अफरीदी ने भारतीय दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की होगी: गावस्कर

शाहिद अफरीदी भले ही ‘भारत से ज्यादा प्यार मिलने’ की टिप्पणी की वजह से अपने ही लोगों की आलोचना का शिकार बन रहे हों, लेकिन सुनील गावस्कर को लगता है कि इस पाकिस्तानी कप्तान ने कोलकाता में 19 मार्च को होने वाले मुकाबले से पहले चतुराई से भारतीय दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की होगी.'

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

शाहिद अफरीदी भले ही ‘भारत से ज्यादा प्यार मिलने’ की टिप्पणी की वजह से अपने ही लोगों की आलोचना का शिकार बन रहे हों, लेकिन सुनील गावस्कर को लगता है कि इस पाकिस्तानी कप्तान ने कोलकाता में 19 मार्च को होने वाले मुकाबले से पहले चतुराई से भारतीय दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की होगी.'

अफरीदी से खफा मियांदाद
अफरीदी ने कहा था कि उन्हें पाकिस्तान की बजाय भारत में ज्यादा प्यार मिलता है, जिससे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद काफी खफा हो गए और उनकी आलोचना करने लगे. यहां तक कि एक अदालत में उनके खिलाफ एक याचिका भी दायर कर दी गई.

मैच से पहले दर्शकों का ख्याल
गावस्कर ने कहा, ‘भारत -पाकिस्तान मैच से पहले भावनाएं काफी उफान पर रहती हैं. शाहिद ने जो भी कहा, वो भारतीय दर्शकों के बारे में अच्छी चीजें कहने का अच्छा तरीका था. ईडन गार्डन पर दर्शक पाकिस्तान के प्रति विरोधी नहीं होंगे.’

Advertisement

दर्शकों की भावनाओं का असर
गावस्कर ने कहा, ‘दर्शकों की भावनाओं का काफी असर पड़ता है, आप दर्शकों के हिसाब से खेलते हो. ईडन के दर्शकों को जीतने का यही अच्छा तरीका है. आईपीएल में खेलने के बाद उन्हें यही लगा होगा, जो उन्होंने कहा.’

पूरे दिल से खेलते थे मियांदाद
मियांदाद की प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर गावस्कर ने कहा, ‘यह हर इंसान पर निर्भर करता है.’ उन्होंने कहा, ‘जब मियांदाद पाकिस्तान के लिए खेलते, तो वह पूरे दिल से खेलते थे. जब वह भारत के खिलाफ खेलते, तो वह अपना 200 प्रतिशत देते थे. उनके साथ हमेशा पाकिस्तान का अदृश्य झंडा होता था. इसलिए वह शाहिद से खफा हो गए.’

Advertisement
Advertisement