वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चौथे वनडे में भारत को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 190 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 178 रनों पर ढेर हो गई थी. भारतीय पारी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 114 गेंदों में 54 रन बनाए थे और आखिरी ओवर से पहले आउट हो गए थे. जिसके बाद वह लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे थे, अब दिग्गज सुनील गावस्कर धोनी के बचाव में आ गए हैं.
एक टीवी चैनल से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि वेस्टइंडीज़ से हार के लिए सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही जिम्मेदार नहीं हैं, इसके लिए पूरी टीम जिम्मेदार है. इसलिए धोनी को दोष देना बंद करना चाहिए, ये सामूहिक विफलता है.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ ने 9 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन भारतीय टीम 50 वें ओवर में 178 रन बनाकर आल आउट हो गई. उन्होंने 108 गेंदों में अपना 64 वां अर्धशतक पूरा किया. ये धोनी के करियर का सबसे धीमा अर्धशतक था, वहीं किसी भी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक.
बता दें इस हार से धोनी भी काफी मायूस हो गए थे. हार के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब धोनी ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे थे. खबरों मानें तो इस दौरान धोनी की आंखों से आंसू भी आने लगे थे.