scorecardresearch
 

क्लार्क की वापसी के बावजूद स्मिथ को ही कप्तान रहना चाहिएः इयान चैपल

इयान चैपल ने कहा है कि अगर चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क की वापसी भी होती है तो भी कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ को राष्ट्रीय टीम की अगुआई जारी रखनी चाहिए.

Advertisement
X
स्टीव स्मिथ और माइकल क्लार्क
स्टीव स्मिथ और माइकल क्लार्क

क्रिकेट पर अपनी बेबाक राय के लिए चैपल बंधुओं को जाना जाता है. इन दोनों भाइयों ने कई सालों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी की है. कभी ग्रेग बोलते हैं और नए विवादों को जन्म देते हैं तो कभी इयान बोलते हैं और इसपर भी कई सवाल उठने लगते हैं. ताजा मामला इयान चैपल के उस बयान का है जिसमें उन्होंने कहा है कि माइकल क्लार्क को दोबारा कप्तानी नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा है कि अगर चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क की वापसी भी होती है तो भी कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ को राष्ट्रीय टीम की अगुआई जारी रखनी चाहिए.

स्मिथ को कई विशेषज्ञों ने स्वाभाविक कप्तान बताया है और क्लार्क के हटने के बाद वह चयनकर्ताओं की सर्वसम्मत पसंद थे. चैपल का भी मानना है कि स्मिथ को अच्छी तरह पता है कि उनका काम क्या है. चैपल ने चैनल-9 से कहा, ‘माइकल क्लार्क को संभवत: कैरेबियाई दौरे पर जाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. वह (स्मिथ) कुछ समय तक कप्तान बना रह सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘और अगर वह ठीक काम करता है तो मुझे नहीं लगता कि माइकल को दोबारा यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. मुझे लगता है कि यह पद उसे ही रखना चाहिए.’

25 साल के स्मिथ तीसरे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं. 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्राहम येलोप की जगह किम ह्यूज को कप्तानी सौंपी गई थी उसके बाद से स्मिथ सबसे युवा कप्तान हैं. चैपल ने कहा, ‘अगर क्लार्क वापसी करते भी हैं तो उन्हें बतौर प्लेयर जगह दी जानी चाहिए. क्लार्क को रिकी पोंटिंग का अनुसरण करना चाहिए. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. उसके बाद वो बतौर बैट्समैन टीम में वापस लौटे थे.’

Advertisement
Advertisement