scorecardresearch
 

IPL में खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्मिथ, T20 वर्ल्ड कप से पहले फिट होंगे फिंच

कोहनी की चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईपीएल के दौरान वापसी कर सकते हैं. साथ ही सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच टी20 विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे.

Advertisement
X
Steve Smith (@IPL)
Steve Smith (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहनी की चोट से जूझ रहे स्मिथ आईपीएल में वापसी को तैयार
  • एरॉन फिंच टी20 विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है. कोहनी की चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईपीएल के दौरान वापसी कर सकते हैं. साथ ही सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच टी20 विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे.

बाईं कोहनी में चोट के कारण स्मिथ वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए थे. वह अब फिट हो रहे हैं और न्यू साउथवेल्स में नेट्स पर उन्होंने काफी अभ्यास किया. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार वह आईपीएल की बहाली पर खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.

कोरोना महामारी के कारण आईपीएल मई में स्थगित कर दिया गया था. इसके बाकी मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में होने हैं. इसके दो दिन बाद यूएई में ही टी20 विश्व कप खेला जाएगा.

फिंच ने बुधवार को वेबसाइट से कहा, ‘स्मिथ तेजी से फिट हो रहे हैं. वह नेट्स पर समय बिता रहे हैं और पूरी सावधानी भी बरत रहे हैं.’ स्मिथ को पिछले साल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था. 

Advertisement

फिंच के बाएं घुटने का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है और उन्हें विश्व कप से पहले फिट होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि विश्व कप से पहले फिट हो जाऊंगा. अब मुझे दर्द नहीं है.’

ऑस्ट्रेलिया पिछले साल लगातार 5 टी20 सीरीज गंवा चुका है और 21 में से 6 मैच ही जीते.

Advertisement
Advertisement