scorecardresearch
 

पूर्व कप्तान स्ट्रॉस बोले- इस हार की टीस बाकी टेस्ट में भी इंग्लैंड को परेशान करेगी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने जो रूट की टीम की जमकर आलोचना की है. इंग्लिश टीम लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन 151 रनों से हार गई.

Advertisement
X
Joe Root (Getty)
Joe Root (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंड्रयू स्ट्रॉस ने इंग्लिश टीम की जमकर आलोचना की
  • स्ट्रॉस ने कहा- भारत लॉर्ड्स में जीत का हकदार था

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने जो रूट की टीम की जमकर आलोचना की है. इंग्लिश टीम लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन 151 रनों से हार गई थी. स्ट्रॉस ने कहा कि रूट की टीम जिस तरह से हारी है, सीरीज के बाकी मैचों में भी उसका यही हाल रहेगा.

एंड्रयू स्ट्रॉस ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘इंग्लैंड की टीम जीत के करीब थी, लेकिन आखिरी दिन लंच से पहले मैच उनकी गिरफ्त से निकल गया. शीर्षक्रम एक बार फिर चरमरा गया. इससे मध्यक्रम पर दबाव बना और भारत के पास उन्हें आउट करने के लिए काफी ओवर थे.’

उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ और खासकर विराट कोहली के साथ कोई भी सीरीज प्रतिस्पर्धी होती है. उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन किया.’

स्ट्रॉस ने कहा, ‘भारत इस जीत का हकदार था. उन्होंने जीतने के लिए पूरा प्रयास किया. इंग्लैंड की टीम को इस हार की टीस लंबे समय तक रहेगी.’ उन्होंने इंग्लैंड के शीर्षक्रम में भी बदलाव की मांग की. इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में पहली बार दोनों सलामी बल्लेबाज दोनों पारियों में खाता खोले बिना आउट हुए.

स्ट्रॉस ने कहा, ‘इंग्लैंड के सामने काफी समस्याएं हैं. डॉम सिबली फॉर्म में नहीं है. ओली पोप की वापसी जरूरी है, लेकिन क्या उसे तीसरे नंबर पर उतारने का सही समय है. इन सभी सवालों के हल ढूंढने होंगे.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement